भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए तृतीय मेरिट लिस्ट जारी
प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 26 जुलाई 25
भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय स्नातक प्रथम वर्ष प्रवेश के लिए अंतिम अवसर
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय, दुद्धी ने स्नातक प्रथम वर्ष (बी०ए०/बी०एस०सी०/बी०कॉम०) में प्रवेश के लिए छात्रों को एक और अवसर दिया है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रामसेवक सिंह यादव ने घोषणा की है कि तृतीय मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसे सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है। जो छात्र पूर्व में प्रवेश से चूक गए थे, वे अब इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
प्रवेश के इच्छुक छात्रों को दिनांक 24.07.2024 से 26.07.2024 तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्राचार्य डॉ. यादव ने बताया कि प्रवेशार्थियों को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक साक्षात्कार समिति के समक्ष उपस्थित होना होगा। प्रवेश के लिए छात्रों को अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र और उनकी एक सेट छायाप्रति साथ लानी होगी।
आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है-हाई स्कूल अंकतालिका, इंटर अंकतालिका,जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, टी०सी० (स्थानांतरण प्रमाण पत्र), सी०सी० (चरित्र प्रमाण पत्र) समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र महाविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी छात्र के अभ्यर्थन का दावा स्वत ही समाप्त हो जाएगा। इसलिए, सभी छात्र छात्राओं को सलाह दी जाती है कि वे समय पर पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।

Comment List