कोन विण्ढमगंज मार्ग की बदहाली और विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सपा का कचनरवा में विरोध प्रदर्शन

कचनरवा मुख्य बाजार में सपाइयों ने रोपा धान, सत्तापक्ष पर साधा जमकर निशाना

कोन विण्ढमगंज मार्ग की बदहाली  और विभिन्न जन समस्याओं को लेकर सपा का  कचनरवा में  विरोध प्रदर्शन

स्थानीय लोगों के लिए अभिशाप साबित हो रहा है कोन कचनरवा विंढमगंज मार्ग , स्थानीय लोगों में रोष

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

वर्षो से गड्ढों में तब्दील कोन कचनरवा विण्ढमगंज मार्ग के नवनिर्माण, तेलगुड़वा कोन मार्ग के निर्माण में तेज़ी लाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोन में डाक्टरों की तैनाती, क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था में सुधार, खाद बीज की समय से उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगो को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव व विधान सभा अध्यक्ष विजय शंकर जायसवाल के नेतृत्व में दर्ज़नो सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने कचनरवा बाजार में ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

IMG_20250723_194633

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

बतातें चलें कि आज सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा कोन विण्ढमगंज मार्ग के कचनरवा में प्रतीकत्मक रूप से धान की रोपाई कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग बड़े बड़े वादे कर यहां के जनता से वोट लेकर सदन में तो पहुंच गये लेकिन किये गये वादे भूल गये, जिसका परिणाम है कि कोन क्षेत्र की जनता को सड़क स्वास्थ्य शिक्षा व बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

IMG_20250723_194728

युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा  Read More युवक की पिटाई के वायरल वीडियो  में 6 के विरुद्ध मुकदमा 

कनहर परियोजना की जो नहर कुड़वा गांव तक समाजवादी सरकार में बनी थी वो नहर बीजेपी सरकार आने के बाद एक मीटर भी आगे नहीं बढ़ सकी। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि गरीब के बच्चे जिन सरकारी स्कूलों के भरोसे शिक्षा ग्रहण कर रहे थे उन स्कूलों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मानदंडों को दरकिनार कर वर्तमान सरकार बंद करने के लिए उतावली है।

इसी क्रम में आगे उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कोन में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों की पर्याप्त तैनाती न होने के कारण लोगों को समुचित समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है।जिसके क्रम में पूर्व विधायक के नेतृत्व में मांगो से संबंधित ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार ओबरा को सौपते हुए कहा कि जल्द से जल्द मांगो को पूरा करने की मांग किया है। 

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, जल पुरुष रमेश यादव,समजवादी पार्टी विधानसभा सचिव आशीष यादव, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश यादव,  पूर्व  ग्राम प्रधान  कचनरवा  उदय यादव  ,वरिष्ट समाजसेवी जोखन प्रसाद यादव, हरषु यादव दीपक जायसवाल, ओमप्रकाश यादव, , रामलगन यादव , राजनारायण भारती , मोतीचंद भारती, हीरा यादव समेत दर्जनों सपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel