संस्कृति, नारी शक्ति और उत्सव का रंगारंग संगम है हरियाली तीज
त्रिवेणीगंज में मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा ने धूमधाम से मनाया तीज पर्व
सुपौल ब्यूरो
सावन के शुभ अवसर पर आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं को मंच द्वारा हरी चूड़ियां पहनाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने कहा, “हरियाली तीज का ऐसा आयोजन त्रिवेणीगंज में पहली बार हो रहा है, इसके लिए प्रेरणा शाखा बधाई की पात्र है। इस तरह के आयोजन आपसी प्रेम और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देते हैं।
शाखा अध्यक्ष अंशु चौखानी ने कहा, “हरियाली तीज केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत, नारी शक्ति और समाज को जोड़ने का माध्यम है। इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को रचनात्मक सामाजिक मंच देना और नई पीढ़ी को परंपराओं से जोड़ना है।
Read More Haryana: हरियाणा में पटवारी 5000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस विभाग ने की कार्रवाई कार्यक्रम संयोजक पूनम मित्तल ने बताया कि आयोजन में महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न सांस्कृतिक एवं मनोरंजन गतिविधियां आयोजित की गईं। शाखा सचिव मुस्कान चौखानी और कोषाध्यक्ष अनीता मित्तल ने बताया कि यह व्रत कन्याओं द्वारा उत्तम वर की प्राप्ति और विवाहित महिलाओं द्वारा पति की दीर्घायु के लिए रखा जाता है। यह व्रत कठोर तपस्वी उपवास की श्रेणी में आता है।
कार्यक्रम की प्रमुख झलकियों में बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर, टैलेंट शो, रैंप वॉक तथा महिलाओं के लिए हाउसी गेम, बलून गेम, वर्ड पे सॉन्ग और क्विज प्रतियोगिता शामिल थीं।
Read More रामजग बनाम श्रीपति प्रकरण : 14 साल पुरानी जमीनी लड़ाई का हुआ अंत, अदालत ने सुनाया ऐतिहासिक फैसला कार्यक्रम स्थल पर आइसक्रीम, मोमोस, भेलपुरी, टिक्की चाट, पावभाजी, राखियां, लड्डू गोपाल की पोशाकें और राजस्थानी परिधानों के स्टॉल लगे थे, जिनका महिलाओं और बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंच की उप सचिव खुशी अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर पूजा अग्रवाल, पूनम मित्तल, सोनम साहा, निधि चौखानी, रजनी शर्मा, निकिता चौखानी, प्रिया चौखानी, प्रीति सिंघल, पूजा डीलर, मनीषा अग्रवाल सहित मंच की सभी सदस्याएं एवं समाज की अनेक महिलाएं उपस्थित थीं।
फोटोकेप्शन

Comment List