विवाहित महिला को लेकर रफू चक्कर होने का कोमाइक्रोफाइनेंस कर्मीपर आरोप
बेचारे पति ने थाने में लगाई गुहार
सुपौल ब्यूरो
पीड़ित प्रमोद सरदार ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय पत्नी गांव में दो छोटे बच्चों के साथ रहती थी। वह खुद रोजी-रोटी के लिए बाहर प्रदेश में काम करता है। इसी दौरान उसकी पत्नी ने त्रिवेणीगंज बाजार के चिलौनी नदी के समीप संचालित एक निजी माइक्रोफाइनेंस कंपनी नफिंस फाइनेंस से लोन लिया था,जिसकी जानकारी उसे नहीं थी। लोन की मासिक किस्त के लिए पत्नी उससे पैसे लेकर भुगतान करती थी। प्रमोद के अनुसार ईएमआई जमा करने के दौरान उसकी पत्नी की जान-पहचान कंपनी के एक कर्मी नीरज कुमार से हुई। धीरे-धीरे नीरज ने महिला को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। अब महिला बीते 20 जुलाई से घर से लापता है और अपने दोनों छोटे बच्चों को घर में ही छोड़कर चली गई है।
प्रमोद ने बताया कि उसने अपने स्तर से रिश्तेदारों और परिचितों के यहां काफी खोजबीन की,लेकिन अब तक पत्नी का कोई सुराग नहीं मिला है। उसे शक है कि नफिंस फाइनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मी नीरज कुमार,जो त्रिवेणीगंज शाखा में पदस्थापित है,उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित ने पुलिस को नीरज कुमार का मोबाइल नंबर भी मुहैया कराया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है महिला की बरामदगी और पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है पुलिस ने पीड़ित पति को जल्द ही सच्चाई सामने लाने का भरोसा दिया है।
साथ ही घटना के सामने आने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं परिजनों की आंखों में चिंता और बच्चों के चेहरों पर उदासी साफ झलक रही है।

Comment List