सोनभद्र दबंगों से परेशान महिला ने एडीएम और एसपी से लगाई गुहार, मिली कार्रवाई की आश्वासन

दबंगों ने किया वार, जमीन खाली करने की मिली धमकी

सोनभद्र दबंगों से परेशान महिला ने एडीएम और एसपी से लगाई गुहार, मिली कार्रवाई की आश्वासन

घोरावल तहसील के तेंदुहार गांव का मामला

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

घोरावल तहसील क्षेत्र के तेन्दुहार गांव की एक महिला, पार्वती देवी, मंगलवार को अपने ससुर और बेटे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचीं और एडीएम रमेश चंद्र यादव व चुर्क पुलिस लाइन स्थित एसपी कार्यालय में एसपी एके मीणा से मुलाकात कर अपनी आपबीती सुनाई। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए क्रमशः घोरावल एसडीएम और घोरावल कोतवाल को फोन के जरिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है।

IMG_20250722_213053

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में पार्वती देवी, पत्नी खजांची, निवासिनी ग्राम तेन्दुहार, थाना व तहसील घोरावल, जिला सोनभद्र ने बताया कि वह मल्लाह केवट जाति की एक शांतिप्रिय महिला है। उन्होंने आरोप लगाया कि 18 जुलाई 2025 को सुबह करीब 8 बजे गांव के दबंग और सरहंग व्यक्ति, जिनमें पप्पू तिवारी, चंद्रबहादुर, कमलेश, सुभाष, रमेश और कयर शामिल हैं, एकराय होकर उनके घर में घुस आए।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

पार्वती देवी ने बताया कि रमेश ने उनके साथ छेड़खानी की और सुभाष ने फावड़े से हत्या करने की नीयत से वार किया, जिससे उनका हाथ कट गया। सभी हमलावरों ने उन्हें गालियां दीं और बेरहमी से पिटाई भी की।दबंगों ने पार्वती देवी को धमकी देते हुए कहा कि अपनी जमीन व घर छोड़कर चली जाओ नहीं तो उम्भा जैसी घटना कर बाल बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी। मौके पर उनके पति खजांची और गांव के अन्य लोग आए, जिन्होंने बीच-बचाव किया और उनकी जान बचाई।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

पार्वती देवी ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह अपने पति के साथ थाने जाने लगीं, तो पप्पू तिवारी ने घोरावल पुलिस के साथ साजिश रचकर उनके पति को ही थाने ले लिया। शिकायत में यह भी बताया गया है कि दबंगों ने पार्वती देवी की जमीन में बरसात का पानी इकट्ठा कर अपनी फसल की सिंचाई करते हैं, और उनके ससुर को खेती-बाड़ी नहीं करने दे रहे हैं।

पानी भरने की वजह से उनकी जमीन में मगरमच्छ ने भी डेरा डाल दिया है, जिससे आए दिन मगरमच्छ के हमले की आशंका बनी हुई है। इन सबके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसकी वजह से दबंगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।पार्वती देवी ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और उम्मीद है कि एडीएम और एसपी के निर्देश के बाद इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel