पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात

एसएसपी ने पीड़ित से पूछताछ व घटना स्थल का निरीक्षण कर कहा - घटना संदिग्ध, पुलिस टीम कर रही जांच

पेट्रोल पंप कर्मी से 7 लाख की छिनतई की संदिग्ध वारदात

एकमा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज पर मंगलवार को अपराह्न तीन बजे के बाद एक बाइक सवार पेट्रोल पंप कर्मी से लगभग 7 लाख रुपये की छिनतई की घटना को अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा अंजाम दिए जाने का कथित संदिग्ध मामला सामने आया है।

घटना की जानकारी मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार सिवान जिले के मैरवा निवासी पेट्रोल पंप के संचालक मुकेश कुमार यादव के सारण जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी ब्रजेन्द्र किशोर श्रीवास्तव नामक
एक पेट्रोल पंप कर्मी ने एकमा थाना पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एकमा थाना क्षेत्र के आमडाढ़ी रेलवे ओवर ब्रिज के पश्चिमी किनारे तरफ छपरा से सिवान की तरफ जाने के दौरान उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और गिराने के बाद बैग में रखे 7 लाख रुपये रखा बैग छीनकर फरार हो गए।

वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. कुमार आशीष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एकमा) राजकुमार, पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई संजीव कुमार घटनास्थल पहुंचे और पीड़ित के साथ-साथ आसपास मौजूद राहगीरों से पूछताछ की।मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है और सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी डॉ आशीष ने एकमा थाना परिसर में कहा कि अपराधियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एकमा थाना पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई  Read More Haryana: हरियाणा में लाइनमैन 27 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel