समस्तीपुर में देवर से तंग आकर महिला ने बेटी के साथ किया सुसाइड 

ससुराल वालों ने नहीं दिया साथ

समस्तीपुर में देवर से तंग आकर महिला ने बेटी के साथ किया सुसाइड 

बिहार- समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुरम गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देवर की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने पहले अपनी छह साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद भी फंदे से झूल गई। महिला ने बेटे की भी हत्या की कोशिश की, लेकिन बेटा किसी तरह वहां से भाग निकला और अपनी दादी के पास पहुंच गया।

मृतकों में वासुदेवपुरम निवासी रौशन चौधरी की पत्नी सुमन देवी (28) और उनकी बेटी आराध्या कुमारी (6) शामिल हैं। घटना के वक्त सुमन का पति रौशन चौधरी घर पर नहीं था। वह मजदूरी करने बाहर रहते हैं।

बहन ने बताई दर्दनाक दास्तां

बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर  Read More बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर 

मृतक सुमन की बहन संतोषी देवी ने बताया कि सुमन चार दिनों से खाना नहीं खा रही थी। वह लगातार परेशान थी। देवर गुलशन जबरदस्ती करता था और सुमन उसे अपने पास नहीं आने देती थी। जब सुमन ने इसका विरोध किया तो पति रौशन उल्टा उसी को परेशान करने लगा। अक्सर उसके साथ मारपीट होती थी। आसपास की महिलाएं भी उसे ताना मारती थीं।

Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची Read More Haryana: हरियाणा को मिले 6 नए IAS अधिकारी, केंद्र ने जारी की आधिकारिक सूची

बेटे ने भागकर बचाई जान

Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक Read More Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट में नया विंटर शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

घटना वाले दिन सुमन ने पहले अपनी बेटी का दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद उसने बेटे को भी मारने की कोशिश की, लेकिन बेटा किसी तरह जान बचाकर दादी के पास भाग गया। जब दादी के साथ वापस लौटा तो मां को फांसी पर लटका देखा।

ससुराल वालों ने नहीं दिया साथ

मृतका के पिता दिनेश चौधरी ने कहा कि सात साल पहले सुमन की शादी वासुदेवपुरम गांव के रौशन चौधरी से की थी। शादी के बाद शुरू में सब कुछ ठीक था। एक बेटा और एक बेटी हुई। लेकिन कुछ सालों से देवर गुलशन उसे लगातार छेड़छाड़ कर परेशान करता था। जब यह बात ससुराल वालों को बताई गई तो उल्टा सुमन को ही ताने मिलने लगे। पति भी साथ देने के बजाय मारपीट करने लगा।

फरार है आरोपी देवर

घटना के बाद आरोपी देवर गुलशन फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। गांव में मां-बेटी की मौत से सनसनी फैल गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel