राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
सूची में दर्ज नामों का सत्यापन अपने BLA के माध्यम से करवाने का अनुरोध किया गया है।
सुपौल, जितेन्द्र कुमार "राजेश" — जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम 4 बजे जिला समाहरणालय में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे अपने-अपने BLA के माध्यम से शेष मतदाताओं के गणना प्रपत्रों की जानकारी Online या BLO से प्राप्त कर उन्हें भरवाने में सहयोग करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदान सूची से वंचित न रहे। इस उद्देश्य से सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई ASD सूची में दर्ज नामों का सत्यापन अपने BLA के माध्यम से करवाने का अनुरोध किया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया कि उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जाएगा। बैठक शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

Comment List