भाजपा नेता स्व. कृष्णानंद पटेल को तेरहवीं पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, सोनभद्र के कई गणमान्य नेता हुए शामिल

भाजपा नेताओं ने स्वर्गीय कृष्णा पटेल के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे समाजसेवी और राष्ट्र भक्त थे।

भाजपा नेता स्व. कृष्णानंद पटेल को तेरहवीं पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, सोनभद्र के कई गणमान्य नेता हुए शामिल

लोगों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश-

कोन में अपना दल (एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय नव निर्माण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के पूज्य भ्राता, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय कृष्णानंद पटेल की तेरहवीं संस्कार सभा उनके पैतृक निवास पर भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सोनभद्र जनपद से कई गणमान्य नेता और आमजन उपस्थित हुए।

IMG-20250718-WA0328

कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस Read More कानपुर में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

श्राद्धांजलि सभा में सोनभद्र के लोकप्रिय भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में आमजन मौजूद रहे। वक्ताओं ने स्वर्गीय कृष्णानंद पटेल के व्यक्तित्व और उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि वे एक समर्पित कार्यकर्ता, समाजसेवी और सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में हमेशा समाज के उत्थान और संगठन को मजबूत करने के लिए काम किया। उनके योगदान को याद करते हुए सभी उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

इस दु:ख की घड़ी में परिवार ने सभी गणमान्य अतिथियों, शुभचिंतकों और क्षेत्रीय नागरिकों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद और आभार प्रकट किया। ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वे स्वर्गीय कृष्णानंद पटेल की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा Read More पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel