सोन नदी में भारी उफान , सोनभद्र के कई गांवों में हाई अलर्ट जारी

ओबरा तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

सोन नदी में भारी उफान , सोनभद्र के कई गांवों में हाई अलर्ट जारी

ओबरा तहसील के कई गाँव बाढ़ से प्रभावित, लोगों को घर से निकलना हुआ मुश्किल

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

जनपद सोनभद्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नदी के किनारे बसे कई गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

IMG_20250718_135158

भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया  Read More भटकी हुई मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को पुलिस ने  घर पहुँचाया 

ओबरा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सोन नदी से सटे अलउ, गुरदह, सिंदुरिया, चकडी, गुरुर, चोपन अम्माटोला, हर्दी सोल्झर, चाचीकला, नकतवार और पिंडारी जैसे गाँव सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं। इसी तरह, घोरावल तहसील क्षेत्र से गायघाट, गोठानी, चन्दौली, घटीहटा, मीतापुर, चौरा बिजौरा, बड़गांवा और कुडारी भी सोन नदी के बढ़ते जलस्तर से खतरे में हैं।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

IMG_20250718_135139

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

ये सभी गाँव सोन नदी के बिल्कुल किनारे स्थित हैं, जिससे बाढ़ का खतरा अधिक है। ओबरा तहसील के तहसीलदार नरेंद्र राम ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार जलस्तर पर नजर रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीमें तैयार हैं। ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए तैयार रहने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। क्षेत्रीय निवासियों को भी सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से नदी के पास न जाएं और अपने मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं।

IMG_20250718_140103

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel