नशा मुक्ति अभियान के पुरोधा ज्योति बाबा को मिला "IMG-20250712-WA0004 ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड 2025"
देश में नशामुक्ति के लिए 35 वर्षों से समर्पित सेवा कर रहे योग गुरु ज्योति बाबा को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने "ग्रेट इंडियन पार्लियामेंट अवार्ड-2025" से सम्मानित किया।
स्वतंत्र प्रभात | कानपुर |
कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स एंबेसेडर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से 100 से अधिक समाजसेवी, वैज्ञानिक, चिकित्सक व अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
Read More सरकारी धन का दुरुपयोग या भू-माफिया को संरक्षण? पार्क के हरित क्षेत्र को नष्ट करने पर शासन से शिकायतज्योति बाबा ने अब तक 6000+ नशा मुक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से 3 करोड़ से अधिक युवाओं को नशा त्यागने का संकल्प दिलाया है। उनका प्रेरणादायक "ज्योति बाबा का जॉय इन लाइफ" प्रोग्राम युवाओं को रचनात्मकता की ओर प्रेरित करता है।
सम्मान स्वीकार करते हुए उन्होंने यह उपलब्धि देशभर के नशा मुक्ति सेनानियों को समर्पित की और कहा –"जब नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है, तो समाज पतन की ओर जाता है। हमें युवाओं की ऊर्जा को राष्ट्र निर्माण में लगाना होगा।"
केंद्रीय मंत्री अठावले ने कहा, "ज्योति बाबा अब नशा मुक्त युवा भारत के प्रतीक बन चुके हैं। यह अभियान एक राष्ट्रीय जनआंदोलन बनना चाहिए।"
इस अवसर पर डॉ. अतुल मिश्रा, डॉ. धर्मेंद्र यादव, प्रदीप बिश्नोई, गीता, नवीन गुप्ता व अन्य गणमान्यजन भी मौजूद रहे।
स्वतंत्र प्रभात परिवार की ओर से योग गुरु ज्योति बाबा को इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं
।

Comment List