सावन के पहले दिन पर बाबा आनंदेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
कानपुर: सावन के पहले दिन पर बाबा आनंदेश्वर मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 11 हजार लड्डुओं का ऐतिहासिक भोग
स्वतंत्र प्रभात | कानपुर ब्यूरो कानपुर, 11 जुलाई — श्रावण मास के पहले दिन को परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर में भक्ति, श्रद्धा और आस्था की अभूतपूर्व बयार देखने को मिली। तड़के भोर से ही हजारों श्रद्धालु जल कलश लिए ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष के साथ मंदिर परिसर में पहुंचने लगे। पूरे क्षेत्र में शिवमय वातावरण छा गया।
स्वतंत्र प्रभात कानपुर,
इस अवसर पर बाबा को 11 हजार लड्डुओं का भव्य भोग अर्पित किया गया, जो श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा। वैदिक मंत्रोच्चार और विधिपूर्वक पूजन-अर्चन के उपरांत लड्डुओं को श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया। यह आयोजन न सिर्फ भक्तों के लिए आध्यात्मिक अनुभव बना, बल्कि एक सामाजिक सौहार्द का प्रतीक भी साबित हुआ।
श्रद्धालुओं का जनसैलाब, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
सावन की शुरुआत के साथ ही मंदिर में आस्था की ऐसी लहर उमड़ी कि मंदिर परिसर सहित आसपास की गलियों तक भक्तों की लंबी कतारें दिखाई दीं। स्थिति को देखते हुए मंदिर समिति व स्थानीय पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतज़ाम किए थे। सीसीटीवी निगरानी, दर्शन मार्गों की बैरिकेडिंग और स्वयंसेवकों की तैनाती के चलते दर्शन सुचारू रूप से संपन्न हुए।
बाबा के जयकारों से गूंज उठा कानपुर
भक्तों ने भगवान शिव को बेलपत्र, जल, दूध, भांग, धतूरा और फूल अर्पित करते हुए परिवार और समाज की सुख-शांति की कामना की। मंदिर के पुजारियों द्वारा रुद्राभिषेक और विशेष अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरा परिसर ‘ॐ नमः शिवाय’ के मंत्रों से गुंजायमान रहा।
भव्यता से सजा परमट क्षेत्र, लगा जन महाकुंभ
परमट क्षेत्र को भव्य तरीके से सजाया गया था। विद्युत झालरों, धार्मिक झांकियों और भक्ति गीतों ने वातावरण को पूर्णतः शिवमय बना दिया। बाबा आनंदेश्वर मंदिर में यह आयोजन सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक रूप से भी ऐ
तिहासिक बन गया।

Comment List