रेणुकूट में मानसिक रूप से कमजोर युवती को बचाया , टीम निशा बबलू सिंह और पुलिस ने किया त्वरित कार्रवाई

टीम निशा बबलू सिंह व पुलिस की सराहनीय पहल से युवती की बची जान

रेणुकूट में मानसिक रूप से कमजोर युवती को बचाया , टीम निशा बबलू सिंह और पुलिस ने किया त्वरित कार्रवाई

रेनुकूट में टीम निशा बबलू सिंह और पुलिस की लोगों ने किया प्रशंसा

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 8 जुलाई, 2025 (मंगलवार) रेणुकूट क्षेत्र में कल रात लगभग 8:00 बजे शर्मा पेट्रोल पंप के पास से एक सनसनीखेज खबर सामने आई, जब टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यों को एक अज्ञात और मानसिक रूप से कमजोर युवती के जंगल में भागने की सूचना मिली. टीम के सदस्यों ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर युवती को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पुलिस प्रशासन को सूचित किया

मंगलवार रात करीब 8 बजे, टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यों को एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि शर्मा पेट्रोल पंप के पास जंगल की ओर एक मानसिक रूप से कमजोर लड़की भाग रही है और उसे मदद की जरूरत है सूचना मिलते ही टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य तुरंत हरकत में आए और शर्मा पेट्रोल पंप से सटे हनुमान मंदिर के पास मौके पर पहुंचे वहां उन्होंने देखा कि एक युवती घबराई हुई स्थिति में थी टीम के सदस्यों ने बड़ी सावधानी से युवती को अपने संरक्षण में लिया और तत्काल पुलिस प्रशासन को घटनास्थल पर बुलाया पुलिस के पहुंचने पर, टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यों ने युवती को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण। Read More माघ मेला -2026 की तैयारियों के मद्देनज़र महाप्रबंधक/उत्तर मध्य रेलवे ने किया झूंसी, प्रयागराज रामबाग एवं प्रयाग जंक्शन स्टेशनों का निरीक्षण।

पुलिस ने युवती की पहचान और उसके परिवार के बारे में जानकारी जुटाने के लिए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस प्रशासन ने संकल्प लिया है कि वे युवती के घर और परिवार का पता लगाकर उसे सुरक्षित उनके पास पहुंचाएंगे,इस घटना में टीम निशा बबलू सिंह के सदस्यों की त्वरित और मानवीय पहल की खूब सराहना की जा रही है. जनहित में किए गए इस कार्य ने एक असहाय व्यक्ति को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

ऐसे समय में जब समाज में संवेदनशीलता की कमी महसूस की जाती है, टीम निशा बबलू सिंह का यह कार्य निश्चित रूप से एक प्रेरणा है उनकी सक्रियता और जिम्मेदारी से ही यह सुनिश्चित हो सका कि युवती को समय रहते आवश्यक सहायता मिल पाई यह घटना एक बार फिर इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे समुदाय और स्थानीय संगठनों की सक्रिय भागीदारी आपातकालीन स्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप Read More नरवल में गेस्ट हाउस निमार्ण में ठेकेदार पर धोखाधड़ी का आरोप

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel