हकेवि में बी.ए.बी.एड. पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरु

16 जुलाई तक करवा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण

हकेवि में बी.ए.बी.एड. पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरु

बी.ए.बी.एड. में दाखिले लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पात्र अभ्यर्थी 16 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं।

महेंद्रगढ़(हरियाणा), विनीत पंसारी ।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) बी.ए.बी.एड. में दाखिले लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पात्र अभ्यर्थी 16 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम में दाखिले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी)-2025 के आधार पर कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए चार वर्षीय आईटीईपी पाठ्यक्रम एक बेहतर विकल्प है। 

हकेवि में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व शिक्षक शिक्षा विभाग की सहआचार्य डॉ. आरती यादव ने बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में दाखिले के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके लिए अभ्यर्थी 16 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद पहली काउंसलिंग के लिए लिस्ट 18 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

पहली काउंसलिंग में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 20 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण व दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक https://cuhcuet.samarth.edu.in/ncet/ व  https://www.cuh.ac.in/itepbabed.aspx  पर लॉगइन कर सकते हैं।

Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव Read More Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel