अशोक यादव हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या की मुख्य वजह चुनावी रंजिश एवं जमीनी विवाद

अशोक यादव हत्याकांड में शामिल चार अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती -एस. पी. शुक्ला

 बस्ती जिले केदुबौलिया थाना क्षेत्र के नियामतपुर में सत्तरह वर्षीय नाबालिग अशोक यादव की हत्या का पर्दाफाश करते हुए दुबौलिया पुलिस टीम एवं एस ओ जी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना दुबौलिया में दर्ज मु0अ0सं0 138/2025 धारा 103(1) में वांछित चल रहे अभियुक्तगण संतोष यादव उर्फ बब्बन पुत्र सभाजीत उम्र करीब 28 वर्ष, . अशोक यादव पुत्र त्रिभुवन यादव उम्र करीब 26 वर्ष, अनिल यादव पुत्र हनुमान यादव उम्र करीब 26 वर्ष निवासी नियामतपुर अमर प्रताप यादव उर्फ लाल पुत्र रामयज्ञ उर्फ जग्गू उम्र करीब 38 वर्ष विशेषरगंज थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को 05.07.2025 को समय करीब 12.10 बजे थाना दुबौलिया के ग्राम भरवटिया बंधा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है।

घटना के बारे में पुलिस के अनुसार 01.07.2025 को समय करीब 23:00 बजे रात्रि में थाना दुबौलिया पर सूचना मिली कि दुबौलिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नियामतपुर के निवासी अशोक यादव को संतोष यादव उर्फ बब्बन द्वारा गोली मार दिया गया।पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मृतक अशोक के पिता संतोष यादव उर्फ जमालू पुत्र हृदयराम यादव निवासी नियामतपुर थाना दुबैलिया बस्ती के द्वारा बार-बार शिकायती प्रार्थना पत्र देने एवं अशोक यादव पुत्रत्रिभुवन (अभियुक्त) की जमीन पर कब्जा न छोड़ने के कारण हम लोग बहुत आजिज आ गये थे,

इसलिए करीब एक माह से हम लोग सन्तोष उर्फ जमालू को सबक सिखाने के लिए उसकी हत्या करने की योजना बना रहे थे।01.07.2025 को संतोष यादव उर्फ बब्बन द्वारा रात में करीब 10.30 बजे संतोष यादव उर्फ जमालू यादव के बेटे अशोक यादव(मृतक) को गोली मार दिया गया, तभी संतोष यादव उर्फ जमालू जग गये और चिल्लाने लगे तो हमलोग यह सोच कर भाग लिये कि कही कोई और न देख ले और भाग कर बगीचे की तरफ गये।

Haryana: हरियाणा में CET पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ  Read More Haryana: हरियाणा में CET पास युवाओं को हर महीने मिलेंगे 9 हजार रुपये, ऐसे उठाएं लाभ

वहाँ से संतोष यादव उर्फ बब्बन और अनिल घर चले गये और अशोक यादव(अभियुक्त) को पिस्टल कहीं छिपाने के लिए दे दिये। अशोक यादव(अभियुक्त) ने पिस्टल ग्राम पिठिया लश्करी सरजू नदी में ले जाकर फेंक दिया उसके बाद अपने घर चला गया। रात में पता चला कि संतोष यादव उर्फ जमालू ने हम लोगो को देख लिया है, इसलिये हम लोग घर से भाग गये। अशोक यादव हत्या कांड का खुलासा करने में थानाध्यक्ष दुबौलिया प्रदीप कुमार सिंह, एस ओ जी प्रभारी चन्द्रकान्त पाण्डेय की टीम शामिल रही ।

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेंगे 5 लाख रुपये  Read More Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को मिलेंगे 5 लाख रुपये

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel