शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाया दो बार जबरन गर्भपात कराया
बस्ती।
बस्ती जिले में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया एक युवती जो चंडीगढ़ से चलकर बस्ती पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची कहां साहब बस्ती जिले के संजय शर्मा ग्राम बेलवरिया जंगल थाना गौर का रहने वाला है जिसने मेरे साथ पहले दोस्ती की फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाया जब हमने इसका विरोध किया
तो दिलासा देते हुए संजय ने कहा घबराओ मत रोवो मत हम शादी कर लेंगे तब से लेकर आज तक कई बार संजय ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया और दो बार प्रेग्नेंट हो जाने पर गर्भपात भी कराया जब हमने शादी के लिए दबाव बनाया तो संजय जान से मारने की धमकी एवं मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया और सारे सबूत मिटा दिया 10,000 -रुपये छीन लिया ।पुलिस अधीक्षक बस्ती को प्रार्थना पत्र देकर पीड़िता ने कहा धनास 14 सेक्टर चंडीगढ़ की निवासिनी हूँ।
संजय शर्मा पुत्र दान बहादुर निवासी टोला-लोनिया पूरवा बेलवरिया जंगल तहसील हरैया बस्ती उत्तर प्रदेश करीब 4 वर्ष पूर्व काम के सिलसिले में जान पहचान हुई फिर दोस्ती हो गयी। हमारी दोस्ती का नाजायज फायदा उठाते हुए हमे अपने मौसेरे भाई दीस्सू के घर बुलाया, जो भी संजय के घर के पास ही है। वही पर संजय शर्मा ने जबरन मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया और मेरे रोने पर मुझसे बोला परेशान न हो हम शादी कर लेंगे।
उसके बाद आये दिन वह मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस दौरान मै दो बार गर्भवती भी हो गयी। संजय शर्मा लोक-लाज का भय दिखाकर डरा धमका कर जबरन मेरा गर्भपात भी करवा दिया। शादी की बात करने पर टाल मटोल करने लगा और डराने धमकाने लगा। मेरे काफी मिन्नते करने पर दिनांक18 मई 2025 को अयोध्या मे शादी की बात करने के लिये बुलाया।
जब मैं अयोध्या पुल पहुंची तो वह अपने भाई गोलू गोपाल एवं दोस्त सुरजीत वर्मा के साथ मिलकर हमें बहुत मारा पीटा मेरा मोबाइल एवं 10,000 रुपये छीन लिए व जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया। जिसकी शिकायत मैंने 1090 पर की थी। उसने मेरे मोबाइल के सारे सबूत भी नष्ट कर दिये। पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मीडिया के सामने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा की साहब पुलिस अब हमारे साथ इंसाफ करें।

Comment List