सावन मेला 2025 शिवद्वार मंदिर का डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी यात्रियों के रुकने और ठहरने के लिए विशेष इंतजाम करने के दिये निर्देश।

सावन मेला 2025 शिवद्वार मंदिर का डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

शिवद्वार धाम मन्दिर का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया औचक निरीक्षण

अमित मिश्रा ( संवाददाता) 

घोरावल/सोनभद्र-

आगामी सावन मेला 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोनभद्र के जिलाधिकारी (डीएम) बीएन सिंह और पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक मीणा ने घोरावल तहसील में स्थित लोकप्रिय शिवद्वार धाम मंदिर का औचक निरीक्षण किया।

IMG-20250705-WA0375

उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त  Read More उप जिलाधिकारी शिखा शुक्ला द्वारा भूमि पर अवैध कब्जे को कराया गया मुक्त 

इस दौरान उन्होंने मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण के दौरान, डीएम और एसपी ने विकास खंड, विद्युत विभाग, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व एवं आपदा विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को मेले की तैयारियों में तेजी लाने और श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

मंदिर के मुख्य प्रधान पुजारी सुबास गिरी ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अधिकारियों के साथ मिलकर श्रावण मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करवाया। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने यात्रियों के रुकने और ठहरने के लिए विशेष इंतजाम करने पर जोर दिया।

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सत्तद्वारी और प्राचीन कोर्ट शिवद्वार के पास यात्री निवास सेट लगाने के निर्देश दिए, ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में, एसपी अशोक मीणा ने सभी बैरियर प्वाइंट्स पर निगरानी बढ़ाने और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने के लिए क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया।

मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। शिवद्वार मंदिर मेला भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह, एसपी अशोक मीणा, सीएमओ सोनभद्र अवनीश कुमार, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी पुलिस राहुल पांडेय, एसएचओ रामस्वरूप वर्मा, एडीओ पंचायत रामचरण, मुख्य पुजारी सुबास गिरी, सूर्यकांत दुबे, राघवेंद्र, शिवम, मोहित गिरी सहित शिव पार्वती प्राचीन काशी सेवा समिति से अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र, सियाराम यादव (प्रधान सत्तद्वारी), कृष्णकांत दुबे (प्रधान बैजनाथ) और अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।यह निरीक्षण सावन मेले की सुचारू व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के प्रशासन के प्रयासों को दर्शाता है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel