समस्तीपुर में पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी, नौ को होगा मतदान.

समस्तीपुर में पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी

समस्तीपुर में पंचायत उपचुनाव की तैयारी पूरी, नौ को होगा मतदान.

ग्राम पंचायतों में लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हों, इसके लिए समय-समय पर रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जरूरी हो जाती है। इसी क्रम में समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। चुनाव को लेकर न केवल नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, बल्कि जहां मतदान की जरूरत है, वहां बूथ और व्यवस्थाएं भी तय कर दी गई हैं।

ग्राम पंचायतों में लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हों, इसके लिए समय-समय पर रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जरूरी हो जाती है। इसी क्रम में समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड में पंचायत उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। चुनाव को लेकर न केवल नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है, बल्कि जहां मतदान की जरूरत है, वहां बूथ और व्यवस्थाएं भी तय कर दी गई हैं।


9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 11 जुलाई को पंचायत समिति भवन (प्रखंड मुख्यालय) में की जाएगी। इस उपचुनाव के अंतर्गत सिंघिया प्रखंड की पांच पंचायतों में रिक्त पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।

इन पंचायतों में—

इन सभी स्थानों पर केवल एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।

माहे पंचायत एकमात्र ऐसी जगह है जहां वार्ड सदस्य पद के लिए एक से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी कारण यहां मतदान कराया जा रहा है।
उक्त मतदान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवाड़ा (बायां भाग) को मतदान केंद्र बनाकर कराया जाएगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) विवेक रंजन ने बताया कि नामांकन पत्रों की विधिवत जांच के बाद उन्हें स्वीकृत कर उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी आवंटित कर दिए गए हैं। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूती देने में अपनी भागीदारी निभाएं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel