दुलदुल का जुलूस निकाला गया।
फूलपुर हवेली के जामा मस्जिद से परंपरागत ढंग से निकला सातवीं मोहर्रम का बड़ा अलम ।
On
रास्तों में शरबत ,काफी और लंगर का भी किया गया इंतजाम।
स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज
नगर पंचायत फूलपुर में को सातवी मोहर्रम के अवसर पर परंपरागत ढंग से दुलदूल का बृहस्पतिवार कोजुलूस निकाला गया ,पूरे कस्बे में विभिन्न करतबों और मातम के साथ रास्ते भर नौहा पढ़ते हुए चलते रहे ,जुलूस की देखरेख के लिए प्रशासन भी मुस्तैद रहा,साथ ही इसमें गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली।
हवेली के जामा मस्जिद से बड़ा अलम सुबह के 10 बजे निकला,बड़ा अलम निकाल करके मुल्लाना के इमामबाड़ा में पहुंचने के बाद दुलदुल निकाला गया ,दुलदुल बदरूल हसन जैदी उर्फ इरफान के घर से निकाला गया , मुल्लाना से जुलूस अपने कदीमी रास्ते से कोहना होते हुए 2.30 बजे दिन कैथाना मोहल्ला के इमामबाड़ा पहुंचा
कैथाने के मोतावल्ली खुर्शीद अकबर ने काफी का लंगर किया मो कामिल ने शरबत का लंगर किया मोहल्ले के अन्य लोगों द्वारा भी काफी जगह पर लंगर किया जाता रहा, दुलदुल को लोग किशमिश,दूध जलेबी,खिलाकर चादर चढ़ाकर लोग मन्नत भी मांगते नजर आए। सत्तर अहमद के नेतृत्व में जुलूस के आगे आगे हुसैनी अखाड़ा के करतबबाजों ने विभिन्न तरीकों से करतब रास्ते भर दिखाते रहे l
जुलूस कैथाने से निकलकर नई बस्ती से होकर मोहल्ला शुक्लाना,जाफरगंज,इस्माइलगंज,होता हुआ बानगी बाजार पहुंचा यहां पर अंजुमने अब्बासिया के लोगों ने नौहा पढ़ा,फिर मातम किया,जुलूस का इस्तेकबाल सजदा नशीन खुर्शीद रब्बानी ने किया मातम के बाद जुलूस बराईटोला,दुनियागंज, कर्नलगंज,जमीलाबाद,पूरा अच्छई,बाबूपुर,शेखपुर,से होकर रात में वापस मुल्लाना पहुंचेगा।
जुलूस में बदरूल हसन जैदी,जलालत हुसैन उर्फ शेखू भाई ,हाजी अंसार आलम , अकिल मो अरशद दानिश, सेराज अंसारी,रिजवान, शम्मू,ईशान जैदी, जमन, जेमी, नजम,अब्दुल्लाह मेंहदी,खुर्शीद अकबर,अरशद गुलरेज,गुड मैन ,सलमान,सूफियान,जैद,इकबाल,मो ,रूमी,तनवीर,ब्लागत हुसैन आदि लोग मौजूद रहें।
जुलूस में प्रशासन भी मुस्तैदी से मौजूद रहा l
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 14:03:05
Solar Pump Subsidy: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List