दुलदुल का जुलूस निकाला गया।

फूलपुर हवेली के जामा मस्जिद से परंपरागत ढंग से निकला सातवीं मोहर्रम का बड़ा अलम ।

दुलदुल का जुलूस निकाला गया।

रास्तों में शरबत ,काफी और लंगर का भी किया गया इंतजाम।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज 
 
नगर पंचायत फूलपुर में  को सातवी मोहर्रम के अवसर पर परंपरागत ढंग से दुलदूल का बृहस्पतिवार कोजुलूस निकाला गया ,पूरे कस्बे में विभिन्न करतबों और मातम के साथ रास्ते भर नौहा पढ़ते हुए चलते रहे ,जुलूस की देखरेख के लिए प्रशासन भी मुस्तैद रहा,साथ ही इसमें गंगा जमुनी तहजीब भी देखने को मिली।
हवेली के जामा मस्जिद से बड़ा अलम सुबह के 10 बजे निकला,बड़ा अलम निकाल करके मुल्लाना के इमामबाड़ा में पहुंचने के बाद दुलदुल निकाला गया ,दुलदुल बदरूल हसन जैदी उर्फ इरफान के घर से निकाला गया , मुल्लाना से जुलूस अपने कदीमी रास्ते से कोहना होते हुए 2.30 बजे दिन कैथाना मोहल्ला के इमामबाड़ा पहुंचा 
 
कैथाने के मोतावल्ली खुर्शीद अकबर ने काफी का लंगर किया मो कामिल ने शरबत का लंगर किया मोहल्ले के अन्य लोगों द्वारा भी काफी जगह पर लंगर किया जाता रहा, दुलदुल को लोग किशमिश,दूध जलेबी,खिलाकर चादर चढ़ाकर लोग मन्नत भी मांगते नजर आए। सत्तर अहमद के नेतृत्व में जुलूस के आगे आगे हुसैनी अखाड़ा के करतबबाजों ने विभिन्न तरीकों से करतब रास्ते भर दिखाते रहे l
 
जुलूस कैथाने से निकलकर नई बस्ती से होकर मोहल्ला शुक्लाना,जाफरगंज,इस्माइलगंज,होता हुआ बानगी बाजार पहुंचा यहां पर अंजुमने अब्बासिया के लोगों ने नौहा पढ़ा,फिर मातम किया,जुलूस का  इस्तेकबाल सजदा नशीन खुर्शीद  रब्बानी ने किया मातम के बाद जुलूस बराईटोला,दुनियागंज, कर्नलगंज,जमीलाबाद,पूरा अच्छई,बाबूपुर,शेखपुर,से होकर रात में वापस मुल्लाना पहुंचेगा।
 
जुलूस में बदरूल हसन जैदी,जलालत हुसैन उर्फ शेखू भाई ,हाजी अंसार आलम , अकिल मो अरशद दानिश, सेराज अंसारी,रिजवान, शम्मू,ईशान जैदी, जमन, जेमी, नजम,अब्दुल्लाह मेंहदी,खुर्शीद अकबर,अरशद गुलरेज,गुड मैन ,सलमान,सूफियान,जैद,इकबाल,मो ,रूमी,तनवीर,ब्लागत हुसैन आदि लोग मौजूद रहें।
जुलूस में प्रशासन भी मुस्तैदी से मौजूद रहा l

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel