सोनभद्र में दिव्यांगता समिति की अहम बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

पेंशन से सम्बन्धित प्राप्त आवेदन पत्र का निस्तारण सभी अधिकारी निर्धारित समय अवधि में करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी

सोनभद्र में दिव्यांगता समिति की अहम बैठक  सम्पन्न, डीएम ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये यू. डी. आई. डी कार्ड जारी करने के निर्देश

अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -

 आज सोनभद्र कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में डी.एम.सी.ए.ई./ए.सी.सी.ए.ई. जिला दिव्यांगता समिति/लोकल लेवल कमेटी/डी.एम.टी. की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिव्यांगजनों से जुड़ी सभी समस्याओं और आवेदन पत्रों का जल्द से जल्द निपटारा करने के सख्त निर्देश दिए।IMG-20250703-WA0381

जिलाधिकारी ने खास तौर पर दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के काम को प्राथमिकता देने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि 18 साल पूरे कर चुके सभी दिव्यांगों का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज किया जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने यू.डी.आई.डी. (विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र) कार्ड योजना के तहत ऑनलाइन मिले सभी आवेदनों को सौ फीसदी निपटाने पर जोर दिया।

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

इस काम के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार सोनभद्र को यू.डी.आई.डी. कार्ड जारी करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया गया कि वे सभी मतदान बूथों पर शौचालय, रैंप और हैंड रेलिंग का निर्माण सुनिश्चित करें ताकि दिव्यांगजन बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

जिलाधिकारी ने महिला कल्याण विभाग की कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व शिशु कल्याण योजना और श्रम विभाग की योजनाओं का बड़े पैमाने पर प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे सरकार की योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंच सकेगा। इसी तरह उद्योग एवं उद्यम विभाग की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का भी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा गया।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिला स्तरीय समाधान दिवस में श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित पंजीकरण के लिए कैंप लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण हो सके। उन्होंने एक बार फिर साफ किया कि पेंशन योजनाओं से जुड़े सभी आवेदनों का निपटारा अधिकारीगण समय पर करें और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिलाधिकारी घोरावल, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, परियोजना अधिकारी डूडा सुधांशु शेखर शर्मा, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विद्या देवी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे। यह बैठक दिव्यांगजनों के कल्याण और सरकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के प्रति प्रशासन की गंभीरता को दिखाती है। क्या आप सोनभद्र जिले से जुड़ी किसी और खबर के बारे में जानना चाहेंगे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel