शहजाद खान बने मोहर्रम कमेटी टूण्डला के अध्यक्ष
मीटिंग मैं प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन दी गई उसपर चर्चा हुई
जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा जो दिशा निर्देश संपूर्ण जिले में दिए गए हैं उन दिशा निर्देशों पर सभी ताजियादार और अखाड़ेदार मोहर्रम को मनाएंगे
विवेक शर्मा टूण्डला ब्यूरो
बुधवार को मोहर्रम के संबंध में टूण्डली रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ताजियादार और अखाड़ों के उस्ताद व मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया मीटिंग मैं प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन दी गई उसपर चर्चा हुई।
सभासद अंसार अहमद द्वारा बताया गया की जिलाधिकारी और एसएसपी द्वारा जो दिशा निर्देश संपूर्ण जिले में दिए गए हैं उन दिशा निर्देशों पर सभी ताजियादार और अखाड़ेदार मोहर्रम को मनाएंगे और परंपरागत तारिके से मुस्लिम समाज के लोग करते चले आ रहे हैं वह उसी तरीके से होंगे नया कोई भी ताजिया व अखाड़ा नहीं शामिल किया जाएगा।
इसी क्रम मैं सभासद अंसार अहमद ने एक कमेटी के गठन की बात की जिसमें सभी ताजदार व अखाड़ेदार ने अपनी सहमति जताई जिसमें अफजल भाई ने अध्यक्ष पद के लिए शहजाद खान का नाम दिया जिस पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति दी सभी की सहमती से शहजाद खान को मोहर्रम कमेटी टूण्डला का अध्यक्ष चुना गया और अध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया।

मीटिंग में कर्बला में अंधेरा रहने की बात कही गई जिसमें शहजाद खान ने कहा कि करबला में जनरेटर लाइट व डीजल की व्यवस्था मेरी तरफ से रहेगी व कर्बला की देखरेख कमेटी द्वार की जाएगी । उसके बाद सभी उस्ताद खलीफाओं का फूल माला व पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया इस मौके पर उस्ताद अशरफ अली,ल मोहम्मदाबाद खलीफा, नजर मोहम्मद नगला मस्जिद, खलीफा सलीम पहलवान बलदेव रोड व ताजियेदार सदर इमरान अंसारी नगला मस्जिद सलीम भाई निजामी बस्ती आरिफ फारूकी बलदेव रोड आसिफ उर्फ बिल्लू असगरी गंज मोइनुद्दीन कुरैशी मनटा रोड नसीर कुरेशी टूण्डली और युसूफ मोहम्मदाबाद व मुस्लिम समाज के सभी जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
मीटिंग की अध्यक्षता नईमुद्दीन कुरैशी ने की संचालन मोहम्मद हुसैन पूर्व प्रधान ने किया। जिसमें मोइनुद्दीन कुरेशी कुंवर महमूद जियाउद्दीन भाई सलमान कुरैशी आसिफ अब्बासी रियाजुद्दीन कुरैशी जफर भाई मुस्तकीम कुरैशी डॉक्टर इदरीश मोहम्मद जानू परवेज आलम नासिर हुसैन नियाजी मोहम्मद निसार रेहान खान अनवर उर्फ टिंचू बल्लू भाई जोली भाई निसार भाई आफताब शकील कुरेशी युसूफ भाई जीशान पठान सोनू अब्बास इमरान व अन्य लोग मौजूद रहे।

Comment List