राज्य उत्पादन निगम में कई अभियंताओं के पदोन्नति के आदेश निर्गत, अभियंताओं में खुशी की लहर

परियोजना के अधिकारियों एवं विद्युत कर्मियों ने पदोन्नत अभियंताओं का किया स्वागत

राज्य उत्पादन निगम में कई अभियंताओं के पदोन्नति के आदेश निर्गत, अभियंताओं में खुशी की लहर

पदोन्नत अभियंताओं को परियोजना के अधिकारियों को पुष् गुच्छ भेंटकर दिया बधाई

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

अनपरा /सोनभद्र-

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम में कार्यरत कई अभियंताओं के मुख्य अभियंता स्तर- 1,मुख्य अभियंता स्तर-2 तथा अधीक्षण अभियंता के पद पर पदोन्नति के आदेश निर्गत कर दिए गए हैं।प्रबंध निदेशक द्वारा जारी आदेश के तहत मुख्य अभियंता स्तर -1 के पद पर इं आरएन श्रीवास्तव,मुख्य अभियंता स्तर-2 के पद पर इं बीपी अग्रवाल, इं अनीश कपूर तथा इं प्रशांत त्रिपाठी,अधीक्षण अभियंता के पद पर इं संदीप कुमार रजक, इं आशीष कुमार कुरील तथा इं सूर्य प्रकाश पदोन्नत किए गए हैं।

IMG_20250702_004448

अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल Read More अनाथालय पहुंच कर पेश की इंसानियत की मिसाल

अनपरा अ तापीय परियोजना मे अधीक्षण अभियंता के पद पर कार्यरत इं प्रशांत त्रिपाठी को पदोन्नति उपरांत महाप्रबंधक अनपरा द तापीय परियोजना तथा अधिशाषी अभियंता के पद पर कार्यरत इं संदीप कुमार रजक को पदोन्नति उपरांत अधीक्षण अभियंता- चतुर्थ अ तापीय परियोजना बनाए जाने पर परियोजना के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिया।

पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार Read More पहली पत्नी को बिना तलाक दिये पति ने मन्दिर में रचाई दूसरी शादी, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

वहीं पनकी तापीय परियोजना पर कार्यरत इं जीके मिश्रा,मुख्य अभियंता स्तर -1 के सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप महाप्रबंध द तापीय परियोजना अनपरा इं विजय बहादुर को पनकी का परियोजना प्रमुख तथा महाप्रबंधक ब तापीय परियोजना ओबरा को हरदुआगंज के परियोजना प्रमुख की नयी जिम्मेदारी दी गई है।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

इस दौरान अधीक्षण अभियंता इं चंद विजय, इं वीके सिंह, इं प्रमोद कुमार, इं अजय अग्रवाल, इं एसके रजक,अधिशासी अभियंता इं मनोज यादव,इं अदालत वर्मा,इं संदीप चौहान, इं आरके सिंह,इं भरत यादव,इं विकाश श्रीवास्तव,इं अशोक कुमार, इं मृदुरंजन श्रीवास्तव,इं विष्णु देव झा,प्रशांत उपाध्याय,सुजीत सोनी,मनोज कुमार, सुशील गुप्ता आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel