लापरवाही के आरोप में रूद्रपुर कोतवाल सस्पेंड
विट्ठलपुर में पिटाई से युवक की मौत, विडियो वायरल
रूद्रपुर, देवरिया। कोतवाली क्षेत्र के विट्ठलपुर गांव में पिटाई से युवक की मौत के मामले को लेकर पुलिसिया लापरवाही सामने आने पर पुलिस अधीक्षक ने रुद्रपुर कोतवाल को सस्पेंड कर दिया। गुरुवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें दो युवक मृतक गोलू को लाठी व डंडे से बेरहमी से पीट रहे हैं। विदित हो कि बीते 13 जून को गोलू की पिटाई का मामला सामने आया था। जिसमें गोलू की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। 21 जून को अस्पताल में इलाज के दौरान गोलू की मौत हो गई। आनन फानन में कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और एक आरोपी राज निषाद को छपरा बुजुर्ग थाना एकौना से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि गोलू के परिजन लगातार पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। गुरुवार को पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने लापरवाही के आरोप में कोतवाल रंजीत सिंह भदौरिया को सस्पेंड कर दिया।

Comment List