नौतनवां क्षेत्र में मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट, फर्जी हाजिरी लगाकर किया जा रहा भुगतान का प्रयास

जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण मनरेगा योजना बना लूट-खसोट का जरिया

नौतनवां क्षेत्र में मनरेगा योजना चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट, फर्जी हाजिरी लगाकर किया जा रहा भुगतान का प्रयास

रतनपुर/महराजगंज। नौतनवां ब्लाक क्षेत्र में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना  (मनरेगा) भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ रहा है। ब्लाक क्षेत्र में जिम्मेदारों के उदासीनता के कारण मनरेगा योजना लूट-खसोट का जरिया बनता जा रहा है। वहीं पूरे प्रकरण में ब्लॉक प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।

मनरेगा में हो रहे फर्जीवाड़े में स्थानीय विभागीय जिम्मेदार ठोस कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ नोटिस जारी कर खानापूर्ति कर रहे हैं, यही कारण है कि रोजगार सेवक व अन्य जिम्मेदारों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। बरसात में सभी नाला, पोखरा व ताल-तलैया पानी से भरे हुए हैं फिर भी ब्लाक क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में फर्जी तरीके से मस्टरोल भरकर कहीं नाले का खुदाई कार्य तो कहीं चकबंध पर मिट्टी कार्य दिखाकर फर्जी तरीके से भुगतान का प्रयास किया जा रहा है।

Screenshot_20250625_163456_Gallery

नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलहिया में जनार्दन के खेत से पुलिया तक नाला खुदाई कार्य करवाया जा रहा है। यह कार्य एक सप्ताह से सिर्फ एनएमएमएस पोर्टर पर ही चल रहा है जबकि धरातल पर उक्त कार्य को सम्पन्न हुए करीब एक सप्ताह हो गए। ऐसे में एनएमएमएस पोर्टर पर नौ मस्टरोल 2931 से 2939 तक 90 मनरेगा मजदूरों का फर्जी हाजिरी लगाकर शासन को गुमराह करते हुए भुगतान का प्रयास किया जा रहा है।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

बीते कई दिनों से जिम्मेदारों के शिथिलता के कारण लगातार 90 लोगों का फर्जी हाजिरी लगाया जा रहा है। इसके अलावा कुल नौ मस्टरोल में सिर्फ एक ही फोटो का प्रयोग किया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक जो फोटो एनएमएमएस पोर्टर पर अपलोड किया गया है वह कुछ दिन पूर्व का खिंचा फोटो बताया जाता है।

वी पैक्स सचिव को मारने पीटने के मामले में केस दर्ज Read More वी पैक्स सचिव को मारने पीटने के मामले में केस दर्ज

बीते दिनों हुई बरसात के कारण सभी पोखरा, नाला, ताल-तलैया आदि पानी से भरा हुआ है ऐसे में नाले की खुदाई कार्य कैसे करवाया जा रहा है यह तो जांच का विषय है। कुछ मनरेगा मजदूरों ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि गांव में एक सप्ताह पूर्व से कोई मनरेगा कार्य नहीं करवाया जा रहा है।

ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना Read More ओवरलोड, फिटनेस फेल, प्रेशर हॉर्न पर चला हंटर, 52 चालान 8.78 लाख का जुर्माना

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel