मेरठ में शोरूम के अंदर बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर।
चुनावी रंजिश में वारदात की आशंका
On
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।प्रयागराज।
मेरठ के मवाना क्षेत्र में शोरूम के अंदर बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. बाइक सवार 3 बदमाशों ने बसपा नेता इमरान इलाही (46) पर एक के बाद एक कई गोलियां चलाईं. बताते हैं कि दो गोलियां इमरान को लगी हैं. फायरिंग से बाजार में अफरातफरी मच गई. हमले के बाद बदमाश फरार हो गए. शोरूम के कर्मचारियों ने इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस का मानना है कि हमला चुनावी रंजिश में किया गया है.
घटना शनिवार रात 11.30 बजे मवाना थाना क्षेत्र के गोल मार्केट की है. इमरान मेरठ में बसपा से पदाधिकारी हैं. वह नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी लड़ चुके हैं. मोहल्ला तिहाई निवासी बसपा नेता इमरान उर्फ बबलू गोल मार्किट स्थित अपने शोरूम में बैठे थे. तभी बाइक से तीन बदमाश आए. उन्होंने शोरूम में घुसते ही काउंटर पर बैठे बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अचानक हुई फायरिंग से शोरूम में भगदड़ मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश चेहरे कवर किए हुए थे. इधर, खून से लथपथ इमरान को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जसवंत राय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के आधार पर बताया कि इमरान को दो गोलियां लगीं हैं. एक गोली पीठ पर तो दूसरी कमर के पास. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले बसपा नेता का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. विवाद में एक युवती का भी नाम सामने आ रहा है. बताते हैं कि इससे पहले साल, 2010 में भी इसी तरह का एक विवाद सामने आया था. इस बारे में सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि जहां वारदात हुई है, वहां सीसीटीवी नहीं लगे हुए थे.
शोरूम से थोड़ी दूर एक सीसीटीवी में बाइक से भागते हमलावर नजर आए हैं. वह चेहरा कवर किए हुए थे. पुलिस उनको ट्रेस कर रही है. वारदात क्यों की गई, यह अभी क्लीयर नहीं है. पुलिस चुनावी रंजिश और युवती के चक्कर में विवाद के एंगल पर भी जांच कर रही है. इमरान के बेटे आगाज ने एफआईआर दर्ज कराई है. अभी मामले की जांच की जा रही है.
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
13 Dec 2025
12 Dec 2025
12 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
14 Dec 2025 14:03:05
Solar Pump Subsidy: प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM-KUSUM) के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर सरकार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List