उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन।

उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन।

लखनऊ।
 
राजधानी लखनऊ के गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ संपन्न। योग शिविर का शुभारंभ संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक  राकेश कुमार, जिला संस्था के संरक्षक एवं उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा. आर.पी. मिश्र, उपाध्यक्ष एवं पायनियर इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या,  शर्मिला सिंह, जिला सचिव अनिल शर्मा ने योगगुरु महर्षि पतंजलि जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया।
 
योग प्रशिक्षक श्री ए.  शर्मा ने भ्रामरी, अनुलोम विलोम कपाल भांति सूर्य नमस्कार आदि विभिन्न प्रकार की योगाभ्यास कराए। योग शिविर में लगभग 500 स्काउट्स और गाइड्स, 20 रोवर्स/रैंजर्स तथा 55 स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन तथा, संयुक्त सचिव डा. मीता* *श्रीवास्तव, डीओसी (गाइड) मधु हंसपाल, गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आलोक मिश्र,  विद्यान्त हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. पवन सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के अलावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री नरेंद्र कुमार वर्मा, जिला मंत्री महेश चंद, सदस्य राज्य परिषद  विश्वजीत सिंह ने  प्रतिभाग किया।
 
     

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई। पूर्ण पारदर्शिता अपनाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई बाहरी ताकतें सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के कामकाज में हस्तक्षेप न करें: सीजेआई गवई।
स्वतंत्र प्रभात।  प्रयागराज।   भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने शुक्रवार को कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति में कोई...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel