नए एसपी के आते ही एक्शन में सुपौल पुलिस, 24 घंटे में 69 गिरफ्तारियां, शराब-गांजा समेत बड़ी बरामदगी
वाहन जांच के दौरान कुल 1,83,000 का जुर्माना वसूला गया
जितेन्द्र कुमार "राजेश"
सुपौल ,बिहार
सुपौल जिले में नए पुलिस अधीक्षक शरथ आर. एस. के पदभार ग्रहण करने के साथ ही सुपौल पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है। ताजा 24 घंटे की रिपोर्ट इस बात की गवाही दे रही है कि अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर पुलिस का शिकंजा कसना शुरू हो गया है।
सुपौल पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बीते 24 घंटों में कुल 69 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई, जिनमें से 59 को जेल भेजा गया है। पुलिस कार्रवाई में अज्ञात वारंटियों (39) और कुर्की (2) की कार्रवाई भी की गई।
, जिसमें
देशी शराब – 48 लीटर,
विदेशी शराब – 18 लीटर,
गांजा – 150 ग्राम,
देशी कच्चा शराब – 2 लीटर
की बरामदगी शामिल रही।
वहीं,
शराब कांड से संबंधित 13 अभियुक्त,
हत्या के प्रयास में 02 अभियुक्त,
अन्य विशेष कांड में 03 अभियुक्त
को भी गिरफ्तार किया गया।
दो पहिया वाहन – 3, तीन कार्टूस, और अन्य संदिग्ध वस्तुएं भी जब्त की गई हैं।
वाहन जांच के दौरान कुल 1,83,000 का जुर्माना वसूला गया, जो ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है।
नए एसपी के निर्देशन में सुपौल पुलिस के सख्त तेवरों से साफ है कि अब अपराधियों की खैर नहीं और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Comment List