अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम की हुई फाइनल रिहर्सल

एसडीएम का नागरिकों से आह्वान ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में योग कार्यक्रम में लें भाग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम की हुई फाइनल रिहर्सल

विधायक कंवर सिंह यादव होंगे मुख्यतिथि

महेंद्रगढ़, विनीत पंसारी ।
शुक्रवार को स्थानीय हुडा पार्क में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पायलट रिहर्सल हुई। रिहर्सल में एसडीएम अनिल कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन ने योगासन किए। शनिवार 21 जून को सुबह 5.30 बजे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय हुडा पार्क में होगा। कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव मुख्यातिथि होंगे। 
 
एसडीएम अनिल कुमार यादव ने बताया कि आयोजन के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। आयुष विभाग की डॉ सुमन को इस कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। 
 
कार्यक्रम में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ शशि बाला, डॉ भंवर सिंह कसाना, योग शिक्षक मनोज कुमार व रिशल सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel