नेपाल भन्सार कार्यालय में धू-धू कर जला भारतीय ट्रक
आग लगने से ट्रक का अधिकांस हिस्सा जलकर खाक, जांच-पड़ताल में जुटी नेपाल पुलिस
रतनपुर/महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित भैरहवा भन्सार कार्यालय परिसर में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नमक से लदी एक भारतीय ट्रक यूपी 52 एफ 6457 में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक धू-धू कर जलने लगा। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर के रास्ते सोमवार की रात करीब दस बजे एक नमक लदा ट्रक भैरहवा के बेलहिया भन्सार कार्यालय में जांच के लिए खड़ा था। इस दौरान खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई। आग इतना तेज था कि देखते ही देखते ट्रक का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया।
आग के डर से अन्य खड़े ट्रक और वाहनों के चालक अपनी-अपनी गाड़ियां लेकर इधर-उधर भागने लगे। अधिकांश वाहन गैस, डीजल और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थों से भरे थे, जिससे खतरा और भी बढ़ सकता था। वहीं घटना की सूचना पाकर नेपाल पुलिस और भन्सार कार्यालय के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया।
हालांकि आग किस कारण से लगी इसका पुष्टि अभी नहीं हो सका है। वैसे नेपाल पुलिस मामले के छानबीन में जुटी हुई है।
Read More सरकारी धन का दुरुपयोग या भू-माफिया को संरक्षण? पार्क के हरित क्षेत्र को नष्ट करने पर शासन से शिकायतइस संबंध में नेपाल बेलहिया पुलिस इंस्पेक्टर मनीष न्योपाने ने बताया कि दमकल के मदद से आग पर काबू पाया गया है तथा घटना में किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुआ है। घटना का गहनता से जांच-पड़ताल किया जा रहा है।

Comment List