मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने किया सी0एम0 डैशबोर्ड, फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा

केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को किया जाये लाभान्वित-नोडल/मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने किया सी0एम0 डैशबोर्ड, फ्लैगशिप कार्यक्रमों  की समीक्षा

मण्डलायुक्त ने दिये जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र / उत्तर प्रदेश-

आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सी0एम0 डैशबार्ड,फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा किया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में अधिकारियों समीक्षा करते हुए कहा कि आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण तत्परता के साथ सुनिश्चित किया जाये ।

IMG-20250610-WA0077

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

जिससे ज्यादा से ज्यादा शिकायतों का निस्तारण ससमय व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जा सकें। उन्होंने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के समय शिकायतकर्ता से फीडबैक प्राथमिकता के आधार पर लिया जाये, जिससे शिकायत के निस्तारण से वह भी संतुष्ट हो सकें। बैठक में मण्डलायुक्त ने पूर्व में किये गये भ्रमण के दौरान दिये गये।

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

IMG-20250610-WA0074

कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका  Read More कुशीनगर : भाजपा नेता ने बाबरी मस्जिद के विरोध में हुमायु का पुतला फुंका 

निर्देश के अनुपालन की समीक्षा किया और बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सहजन के वृक्ष लगाने के निर्देश दिये गये थे जिसकी प्रगति की समीक्षा किया और निर्देशित करते हुए कहा कि सहजन का वृक्ष लगाया जाये और उसे सुरक्षा के दृष्टिगत उसका संरक्षण भी किया, जिससे वृक्ष बड़ा होकर छाया देेने के साथ ही उसके फल का उपयोग भी किया जा सके।

समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से सहजन का पौधा कितने दिनों में तैयार होता है, जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त किया, जिस पर उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया, जिस पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मंडल आयुक्त ने जनपद में प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्रों के आधार कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की, तो आधार कार्ड बनाने की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी गयी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नोडल अधिकारी कहा कि आधार कार्ड बनाने की प्रगति में यदि सुधार नहीं होता तो संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही के लिए शासन पर पत्राचार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। 

इसी प्रकार से मण्डलायुक्त ने पी0एम0 कुसुम योजना के अंतर्गत लघु सीमांत कृषकों को सोलर पंप की स्थापना के संबंध में भी समीक्षा किया और निर्देशित किये कि सभी पात्र व्यक्तियों को पी0एम0 कुसुम योजना से लाभान्वित किया जाए, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि सम्बन्धित अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि गरीब व पात्र व्यक्तियों को आवास से वंचित न रखा जाये, यदि किसी के द्वारा आवास के नाम पर धनराशि की मांग करता है तो उसके विरुद्ध दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल से मरीजों की दवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाए, बाहर की दवा न लिखी जाए, मुख्य चिकित्साधिकारी अपने स्तर से सभी डाक्टरों का जायजा लेते रहें। उन्होंने कहा कि कन्या सुमंगला योजना का प्रचार प्रसार सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 केन्द्रों में वॉल राइटिंग के माध्यम से कराया जाये, जिससे इस योजना का लाभ पात्रों को मिल सकें और विद्यालयों में भी कन्या सुमंगला योजना की पात्रता से सम्बन्धित वॉल राइटिंग करायी जाये, जिससे कन्या सुमंगला योजना के आवेदन में लगने वाले प्रपत्रों की लोगों को सही जानकारी मिल सकें।

इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहाकि जी0एस0टी0 विभाग द्वारा समय-समय पर गाड़ियों के परिवहन के समय लदे हुए सामग्रियों की चेकिंग की जाए, जिससे वाहन पर लदे सामग्री किस राज्य व किस जनपद से आ रही है, जिसकी स्थिति की आकलन किया जा सकें।

उन्होंने कहा की जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या हो और ग्रामों में टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति समय से सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये,उन्होंने कहा कि जनपद में स्थापित गो-आश्रय स्थलों में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक पशुओं को पालने हेतु लोगों को निःशुल्क गायों के को दिए, सड़क पर टहलते हुए पशु दिखाई देते हैं, तो समय-समय पर अभियान चलाकर गोवंश आश्रय स्थल में पशुओं को पहंुचाया जाये।

विद्युत विभाग से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों का कैंप लगाकर निस्तारण किया जाए, वृक्षारोपण अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण किया जाए और रोपित किये गये पौधों की सुरक्षा की विशेष निगरानी की जाए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार गण सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel