मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म, बिना भेदभाव किया जा रहा है जरूरतमंदों की मदद-ज़ीशान खान

जेड एफ एम ग्रुप के संस्थापक ने दो सौ बच्चो की पूरी पढ़ाई के खर्चा उठाने की कही बात

मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म, बिना भेदभाव किया जा रहा है जरूरतमंदों की मदद-ज़ीशान खान

जौनपुर शाहगंज


अपने लिए जिया तो क्या जिया जब दूसरे के लिए गरीब, मज़लूम और जरूरतमंदों के लिए कुछ नही किया।हमने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लिए हर सम्भव मदद का प्रयास किया है।जो निरन्तर जारी है।

उक्त बातें युवा समाजसेवी और जेड,एफ,एम फाउंडेशन एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक ज़ीशान अहमद खान ने गुरुवार की देर शाम नगर के इराकियाना स्थित होटल ग्रेंड लान में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की भारत अनेकता में भी एकता का देश है।जो खुशबू अपने देश की मिट्टी में है।हमारा प्रयास गरीब बच्चों की पढ़ाई, गरीब बेटियों की शादियां,जल के संकट से जूझ रहे गॉवों में जल की व्यवस्था,पन्द्रह रुपये में भरपेट भोजन सहित अनेकों कार्य किये जा रहे हैं।

श्री खान ने कहा शाहगंज की धरती और यहां के प्रिय लोगों ने बहुत प्यार दिया और साथ ही साथ वाटर मैन की जो उपाधि दी है उससे में अभिभूत हूँ और वादा करता हूँ जबभी हमारी जरूरत होगी हर तरह से मदद का प्रयास होगा। उक्त मौके पर पांच बार के सभासद रहे मकसूद हसन, अरशद अंसारी, रफीक फूलपुरी, सुशील सेठ बागी, आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया।और संस्था के द्वारा किये गए कार्यों की प्रशंसा की।

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार Read More सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

सभा का संचालन गुलाम साबिर ने किया।उक्त मौके पर अदनान अल्ताफ,अख्तर अंसारी, मो. फ़ायक, शैलेश नाग, शिव कुमार प्रजापति, आमिर अंसारी, अप्पू, विशाल सोनी, प्रभार कुमार, उत्तम अग्रहरि,सचिन वर्मा एडवोकेट, अंकित उपाधयाय,राहुल अग्रहरि, बेलाल अहमद, सेराज अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की, Read More सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक के हाथ बांध कर मारपीट की,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel