सोनभद्र में कृषि संकल्प अभियान का सफल आयोजन

सेमिया और घोरिया के किसानों को मिली नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गई नई तकनीक योजनाओं की जानकारी, किसानों ने ली बढ़ चढ़कर भाग

सोनभद्र में कृषि संकल्प अभियान का सफल आयोजन

चोपन ब्लॉक के सेमिया और घोरिया गाँव में कृषि संकल्प अभियान का आयोजन

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक में स्थित सेमिया और घोरिया गांवों में आज कृषि संकल्प अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कृषि योजनाओं और नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराना था, ताकि वे अपनी उपज बढ़ा सकें और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।इस अभियान में कृषि क्षेत्र के कई नामचीन विशेषज्ञों ने भाग लिया।

IMG_20250601_172925

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. इन्दीवर प्रसाद और डॉ. सूजन मजूमदार ने किसानों को नई किस्मों और उन्नत कृषि पद्धतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उनके साथ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. संजीव राव और भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. के. के. सिंह भी मौजूद रहे, जिन्होंने किसानों को मिट्टी के स्वास्थ्य और जल संरक्षण के महत्व से अवगत कराया। तकनीकी सहायक विपिन शर्मा और आशीष पाठक ने भी किसानों को व्यावहारिक सुझाव दिए।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे, जिन्होंने विशेषज्ञों से सीधे संवाद कर अपनी जिज्ञासाएं शांत कीं।

टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक Read More टेट के सवाल को लेकर 10 को दिल्ली कूंच करेंगे शिक्षक

विशेषज्ञों ने न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी, बल्कि किसानों के खेतों का दौरा भी किया। इस दौरान उन्होंने किसानों के सामने आ रही वास्तविक समस्याओं, जैसे खरपतवार प्रबंधन और आम के पेड़ों में लग रही बीमारियों का मौके पर ही समाधान सुझाया। यह व्यावहारिक दृष्टिकोण किसानों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ।आयोजकों के अनुसार, इस कार्यक्रम में 200 से अधिक महिला एवं पुरुष किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जो कृषि के प्रति उनकी जागरूकता और सीखने की ललक को दर्शाता है।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

यह अभियान यहीं समाप्त नहीं होगा। यह कार्यक्रम घोरावल ब्लॉक के कुशहरा, दोहरी और ओडट्ठा गांवों में भी आयोजित किया जाएगा। उम्मीद है कि इन स्थानों पर भी किसान बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस पहल का लाभ उठाएंगे। 'कृषि संकल्प अभियान' सोनभद्र के किसानों को आधुनिक कृषि से जोड़कर उनकी आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel