सुपौल में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की अहम बैठक संपन्न, ड्रग्स एक्ट के अद्यतन प्रावधानों पर हुई विस्तृत चर्चा
स्थानीय व्यापार संघ भवन
जितेन्द्र कुमार राजेश

इस बैठक में उप औषधि नियंत्रक, कोसी प्रमंडल के श्री राकेश नंदन सिंह, सहायक औषधि निरीक्षक (सुपौल एवं मधेपुरा) श्री राजेश कुमार, सुपौल, सहरसा एवं मधेपुरा के कई औषधि निरीक्षक सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य दवा विक्रेताओं को "ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट" में हाल ही में किए गए संशोधनों और नवीन दिशा-निर्देशों की जानकारी देना था। उप औषधि नियंत्रक श्री सिंह ने बताया कि अधिनियम में नशीली दवाओं की बिक्री पर कड़े प्रावधान, ऑनलाइन दवा वितरण के लिए सख्त नियमों का पालन, और लाइसेंस प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने जैसे महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

उन्होंने सभी दवा विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे इन नियमों का पूर्णतः पालन करें और किसी भी अनियमितता से बचें। बैठक में मौजूद अधिकारियों ने उपस्थित व्यवसायियों के सवालों का जवाब भी दिया और उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर सुपौल केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष शिव नारायण शाह, संयोजक अभिनव मल्लिक, सचिव चंद्रकांत झा, कोषाध्यक्ष सुजय मुखर्जी, उप सचिव मुकेश मोहनका, प्रशासनिक अधिकारी आदिल अंजुम, राज्य प्रतिनिधि अरुण कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में दवा व्यवसायी उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने विभागीय अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि वे दवा व्यापार को विधिसम्मत एवं जिम्मेदारीपूर्वक संचालित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन आदिल अंजुम ने कुशलतापूर्वक किया

Comment List