बाईक सवार बदमाशों ने ऑटो चालक को दौड़ा कर मारी गोली, कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर वारदात

घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित युवक अपने ऑटो से लौट रहा था। तभी अचानक पांच की संख्या में आए बदमाशों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। 

बाईक सवार बदमाशों ने ऑटो चालक को दौड़ा कर मारी गोली, कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर वारदात

जौनपुर, केराकत।

 

 जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस थाना क्षेत्र के बेहद करीब भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाईपास मार्ग का है, जहां सोमवार की देर शाम बाइक सवार पांच बदमाशों ने एक ऑटो चालक को दौड़ा कर गोली मार दी

घटना उस वक्त हुई जब पीड़ित युवक अपने ऑटो से लौट रहा था। तभी अचानक पांच की संख्या में आए बदमाशों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी। गोली युवक के कंधे में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों की मदद से घायल युवक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक  Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी की नई कीमतें हुई जारी, यहां करें चेक

वारदात स्थल: कोतवाली से सिर्फ 200 मीटर की दूरी

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह पूरी वारदात कोतवाली थाना परिसर से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अपराधियों को अब कानून और पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है। वारदात के तुरंत बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है।

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे Read More बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

इलाके में फैली दहशत, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पिछले कुछ समय से अपराधियों की गतिविधियां बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब जब थाने के बिल्कुल नजदीक ही गोली चलने की घटना हुई, तब जाकर पुलिस सक्रिय हुई है।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

पुलिस की प्राथमिक जांच जारी

पुलिस का कहना है कि वारदात की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। घटनास्थल से कुछ सुराग भी जुटाए गए हैं, जिनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।स

वाल बरकरार: क्या वाकई सुरक्षित है जौनपुर?

लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं – कहीं हत्या, कहीं लूट, कहीं गोलीबारी – से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जौनपुर की कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। खासकर तब, जब थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाश खुलेआम गोली चला जाते हैं, तब पुलिस की सतर्कता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है।

अब देखना होगा कि क्या पुलिस इस वारदात के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जनता में भरोसा लौटा पाएगी, या यह मामला भी बाकी मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel