प्रधानाचार्य ने किसानों को दानेदार यूरिया और DAP से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में किसानों को अवगत कराया ।

हरियाणा के किसानों का चार दिवसीय विशेष कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

प्रधानाचार्य ने किसानों को दानेदार यूरिया और DAP से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में किसानों को अवगत कराया ।

इफको नैनो यूरिया और नैनो DAP के प्रयोग संबंधी पूरी जानकारी दी।

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज 
 
 

 किसान क्लब करनाल हरियाणा के विशेष आग्रह पर आयोजित चार दिवसीय विशेष कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम  सम्पन्न हुआ। दिनांक 26/05/2025 से 29/05/2025 तक चले कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम  में किसान क्लब करनाल, हरियाणा  के 45 प्रगतिशील कृषकों के साथ किसान क्लब करनाल के प्रधान  इलम सिंह ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम के विषय कृषि उन्नत तकनीक एवं इफको नैनो उर्वरकों की उपयोगिता के अनुरूप किसानों को नैनो उर्वरकों के प्रयोग एवं महत्त्व संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ  डी. के. सिंह प्रधानाचार्य, कोरडेट फूलपुर प्रयागराज ने किसानों को दानेदार यूरिया और DAP से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव के बारे में किसानों को अवगत कराया और साथ ही इफको नैनो यूरिया और नैनो DAP के प्रयोग संबंधी पूरी जानकारी दी,
 
इफको नैनो यूरिया और नैनो DAP के प्रयोग संबंधी पूरी जानकारी दी।
 
जिसमें किसानों को नैनो DAP द्वारा ख़रीफ़ फसलों में बीज शोधन और जड़ शोधन(@ 5 ML प्रति किलो बीज या 5 ML प्रति लीटर पानी) और खड़ी फ़सल में नैनो यूरिया/DAP के साथ सागरिका का 2-4 ML/प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करने की बात कही जिससे उत्पादन में काफ़ी अच्छी वृद्धि होती है ।साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु इफको जैव उर्वरक एवं जैव अपघटक की उपयोगिता एवं प्रयोग के बारे में जानकारी दी।
 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी किसान भाइयों से मिट्टी जाँच कराने हेतु विशेष आग्रह किया गया कि ख़रीफ़ सीज़न की बुवाई से पहले मिट्टी जाँच अवश्य कराएं और साथ ही पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में भी जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोरडेट संस्थान से डॉ हरिश्चंद्र,  संविता शुक्ला, , सुमित तेवितया, राजेश सिंह सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel