ओ.एन.जी.सी. लिमिटेड के 'सही से पढ़ेगा बिहार, बदलेगा बिहार' कार्यक्रम के तहत छातापुर के डहरिया में 156 बच्चों को स्कूल बैग वितरित
सभी के प्रयासों से ही आज शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और हर वर्ग के बच्चों को समान अवसर मिल रहा है
छातापुर (सुपौल): ओ.एन.जी.सी. लिमिटेड द्वारा बच्चों की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही सामाजिक उत्तरदायित्व योजना 'सही से पढ़ेगा बिहार, बदलेगा बिहार' के अंतर्गत छातापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति दुर्गा चौक डहरिया में 156 जरूरतमंद बच्चों के बीच स्कूल बैग वितरित किए गए।इस विशेष कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी छातापुर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाने की दिशा में यह एक उल्लेखनीय प्रयास माना गया, जिसका स्वागत विद्यालय प्रशासन, अभिभावकों और ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया।
बैग वितरण कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण, भाजपा नेता शिव कुमार भगत, भाजपा नेता भोगानंद राजा, यूनिसेड प्रोजेक्ट इंजीनियर आयुष मिश्रा और गुंजन ठाकुर जैसे प्रमुख स्थानीय नेता मौजूद रहे और बच्चों को प्रोत्साहित किया।पवन कुमार हजारी ने अपने वक्तव्य में कहा, “शिक्षा ही समाज को सशक्त बना सकती है। ओ.एन.जी.सी. की यह पहल बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।” उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार, और स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि इन सभी के प्रयासों से ही आज शिक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है और हर वर्ग के बच्चों को समान अवसर मिल रहा है।पूर्व मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण ने कहा कि यह कार्यक्रम गरीब एवं वंचित समुदाय के बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वहीं, शिव कुमार भगत ने कहा कि इस प्रकार की सामाजिक योजनाएं बच्चों में आत्मविश्वास भरने का कार्य करती हैं।भोगानंद राजा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध कराना सबसे बड़ा दान है, जबकि गुंजन ठाकुर ने कहा कि सरकार और समाज के सहयोग से ही हम "पढ़ा-लिखा बिहार" बना सकते हैं।बैग पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। अभिभावकों ने कहा कि ऐसी योजनाओं से उनके बच्चों का मनोबल बढ़ता है और वे पढ़ाई में अधिक मन लगाते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने ओ.एन.जी.सी. लिमिटेड की सराहना करते हुए इसे एक दूरगामी सोच वाला प्रयास बताया। मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा मंडल परिवार हमेशा समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कार्य करता रहेगा।यह कार्यक्रम ‘सही से पढ़ेगा बिहार, बदलेगा बिहार’ के उद्देश्य को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हुआ है। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार,शिक्षिका सुनीता कुमारी,मिलन कुमारी,प्रिंसी कुमारी,अभिनंदन पासवान,श्यामा कुमारी,उषा कुमारी,खुशबू कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

Comment List