महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ ने नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया
पैथोलॉजी और नवजात शिशु कक्ष का सघन निरीक्षण किया
महिला आयोग की सदस्या ने वासबेसिन का निरीक्षण किया, जहां पर पानी इत्यादि की स्थिति ठीक नहीं मिली, कक्षों में कूलर नहीं लगे थे, साथ ही बिछे हुए गद्दे ख़राब मिले
फिरोजाबाद ब्यूरो
जिस पर उन्होंने नए गद्दे और नई चादरें बिछाने के निर्देश दिए, साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए हर कक्षों में कूलर लगाने के भी निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर योजना उत्तर प्रदेश में हिंसा से प्रभावित महिलाओं को आपातकालीन सहायता, आश्रय, कानूनी सहायता, चिकित्सा सहायता, मनोवैज्ञानिक परामर्श, पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए यह महत्वपूर्ण योजना है, इसलिए इसके संचालन में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, साथ ही यहां पर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें।
Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 
इसके पश्चात् राज्य महिला आयोग की सदस्या रेनू गौड़ 100 सैय्या बेड आधारित स्वशासी राज्य महिला चिकित्सालय गयीं, यहां पर उन्होंने महिलाओं के लिए उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं की व्यवस्था को देखा, उन्होंने यहां लेबर कक्ष, शिशु कक्ष इत्यादि व्यवस्थाओं को देखा, उन्होंने कहा कि जॉनसन किट महीने में एक बार जरूर बांटे, साथ ही साथ निर्देशित किया कि हर कक्ष में टीवी अवश्य लगी हो, जहां पर महिलाओं से संबंधित जानकारी निरंतर प्रसारित की जाए, जिससे महिलाएं जागरूक हो सके, उन्होंने वहां उपस्थित महिलाओं से वार्ता की, और उनको दी जा रहीं सुविधाओं के विषय में भी जाना, महिलाओं ने महिला आयोग की सदस्या को बताया कि यहां पर उन्हें हर तरह की सुविधा मिलती हैं।
Read More सरकार ने बंदरगाह सुरक्षा ढांचा मजबूत किया,सीआईएसएफ को मान्यता प्राप्त सुरक्षा संगठन बनाया,
डॉक्टर समय-समय पर परीक्षण भी करते रहते हैं, साथ ही राज्य महिला आयोग की सदस्या ने कहा कि जो भी सुविधा यहां पर उपलब्ध नहीं है, उनके लिए बजट की मांग शासन से करियें, अगर इसमें किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो मेरे द्वारा भी इसके संबंध में शासन स्तर पर पहल की जाएगी, उन्होंने वहां पर स्थित पैथोलॉजी और नवजात शिशु कक्ष का सघन निरीक्षण किया, साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते स्तर को देखते हुए यहां पर उपलब्ध इसके संबंध में तैयारीयों का जायजा लिया, यहां पर महोदया को बताया गया कि कोविड़ को देखते हुए अलग से बैडों की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही मास्क एवं सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

Comment List