गौतम बुद्ध सामूहिक विवाह समिति ने ग्यारह जोड़ों का विवाह कराया

गौतम बुद्ध सामूहिक विवाह समिति ने ग्यारह जोड़ों का विवाह कराया

ललित कुमार बाँदा

बबेरू/बांदा। बबेरू कस्बे के औगासी रोड स्थित एक मैरिज हाल में रविवार को गौतम बुद्ध सामूहिक विवाह समिति बबेरू के द्वारा विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें 11 जोड़ों का विवाह मंत्रों उच्चारण के साथ संपन्न किया गया। इसमें पहले जयमाला कार्यक्रम हुआ, उसके बाद मंगल फेरे लेते हुए दूल्हा व दुल्हन एक दूसरे के साथ जीने और मरने की कसम खाई है। वही समिति के द्वारा दहेज में चार कुर्सी पलंग गद्दे टंकी बर्तन बिछिया मंगलसूत्र सहित अन्य सामग्री भी समिति के द्वारा दिया गया है। जिसमें समिति के द्वारा 11 जोड़ों में विशेषा पुत्री राजकरण देवरथा के साथ संतोष कुमार पुत्र राम मूरत कोर्रही,प्रियंका पुत्री नारायण गुजैनी कानपुर के साथ उमाशंकर गुप्त जनार्दन गुप्ता तराया परसौली,

सावित्री पुत्री रामचंद्र देवरथा के साथ रमेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी तिलौसा थाना कमासिन, राधा पुत्री शिवकुमार महुआ के साथ अवधेश कुमार पुत्र रामसनेही परसौली, अंजू देवी पुत्री रामबाबू के साथ सूरज पुत्र देवराज धौंसड तिंदवारी, आशा देवी पुत्री सत्यनारायण अनवान के साथ अरविंद कुमार पुत्र जागेश्वर सराया फतेहपुर,दिव्या पुत्री उमा दत्त कुशवाहा बदौसा के साथ गजेंद्र सिंह पुत्र राजाराम बड़ोखर खुर्द,सुमित्रा पुत्री बब्बू कोर्रा खुर्द के साथ पीयूष कुमार पुत्र गया प्रसाद अरमार, मनीषा पुत्री संतोष कुमार भदवारी के साथ रघु कुशवाहा पुत्र भरोसा कुशवाहा भैरह चंदला छतरपुर,

अनीशा देवी पुत्री संतोष कुमार भदवारी बबेरू के साथ देशराज कुशवाहा पुत्र राम भरोसा कुशवाहा चंदला फतेहपुर रागिनी पुत्री शुभकामना बन बरौली के साथ अजय कुमार पुत्र रामदास निवासी छिबांव खुरहंड इन सभी 11 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर गौतम बुद्ध सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष राजकरण सिंह पटेल संस्थापक कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार पाल, महामंत्री केतराम पाल ,

डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह। Read More डीपीएस स्कूल में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और शारीरिक फिटनेस की भावना के साथ वार्षिकोत्सव समारोह।

रामनरेश धुरिया, संरक्षक फूलचंद यादव ,शिवपूजन नामदेव को उपाध्यक्ष विनोद कुमार पाल, चंद्र प्रकाश अग्रहरि, रामकेश दिवाकर, शुभम चौरसिया ,मोहनदास यादव संतराम गुप्ता ,शिवपूजन नामदेव, राम किशन भारती, सतीश चौरसिया, गया प्रसाद पाल, फूलचंद यादव ,वरदानी विश्वकर्मा सहित अन्य सामूहिक विवाह पर मौजूद रहे ,और अपनी-अपनी जिम्मेदारी को निभाया है। इस मौके पर 11 जोड़ों में कन्या पक्ष व वर से हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित। Read More ग्रामीण महिलाओं हेतु फल संरक्षण एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel