ओबरा पुलिस की तत्परता CEIR पोर्टल से मिला खोया हुआ मोबाइल, खुशी से झूमा मालिक

पीड़ित ने किया ओबरा पुलिस की प्रशंसा, मोबाइल पाकर झूम उठा

ओबरा पुलिस की तत्परता CEIR पोर्टल से मिला खोया हुआ मोबाइल, खुशी से झूमा मालिक

ओबरा थाना क्षेत्र की घटना

अजित सिंह ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश -

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशानुसार चलाए जा रहे साइबर अपराध रोकथाम अभियान के तहत, थाना ओबरा पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता का परिचय दिया है। ओबरा पुलिस ने CEIR पोर्टल का उपयोग करते हुए एक खोए हुए एंड्रॉइड मोबाइल फोन को सफलतापूर्वक ट्रेस कर बरामद किया और शुक्रवार, 24 मई, 2025 को संबंधित मोबाइल स्वामी को सुपुर्द कर दिया।ओबरा पुलिस के सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स) कार्यालय द्वारा सीर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से यह मोबाइल फोन बरामद किया गया।

यह पोर्टल खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने और उन्हें ब्लॉक करने में मदद करता है। इस पहल से न केवल चोरी या गुम हुए फोन वापस मिल पाते हैं, बल्कि ऐसे फोन का दुरुपयोग भी रुक जाता है।बरामद मोबाइल फोन कुलदीप साहनी पुत्र विजय कुमार साहनी को सौंपा गया, जो शीतला मंदिर, चूड़ी गली, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र के निवासी हैं। अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर कुलदीप साहनी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए थाना ओबरा पुलिस की कार्यप्रणाली और तत्परता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस सफल बरामदगी में निम्नलिखित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, थाना ओबरा, सोनभद्रउप-निरीक्षक राजेश दूबे, कांस्टेबल राहुल यादव,कांस्टेबल प्रदीप कुमार,साइबर अपराधों पर लगाम लगाने का प्रयासयह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के पर्यवेक्षण में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। ऐसे अभियान न केवल आम जनता को उनके खोए हुए सामान वापस दिलाने में मदद करते हैं, बल्कि साइबर अपराधियों के मन में पुलिस का भय भी पैदा करते हैं। यह घटना स्थानीय पुलिस की जनता के प्रति समर्पण और साइबर अपराधों से निपटने की उनकी क्षमता को दर्शाती है।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel