बीडर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को मारपीट कर किया गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
मनबढ़ किस्म के लोगों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस जाँच में जुटि
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र की घटना
नितीश कुमार ( संवाददाता)
कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने एक युवक को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय रंगबहादुर पुत्र अनिल पटेल निवासी बीडर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे अपने घर जा रहा था। मनबढ़ किस्म के लोगों ने युवक को डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायलावस्था में इलाज के लिए आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पीड़ित ने बताया कि पुरानी विवाद को लेकर कोतवाली में शिकायत की थी। उसी पुरानी रंजिश को लेकर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।वही घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दिया। सूचना पर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Comment List