आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलसी महिला की इलाज के दौरान वाराणसी में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
दुद्धी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत झुलसी महिला की ईलाज के दौरान मौत
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, लोगों ने तड़ित चालक लगाने की मांग
नितीश कुमार ( संवाददाता)
कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला गम्भीर रूप से झुलस गई थी। जिसकी बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग तीन बजे तेज गरज चमक के साथ शुरू हुई बारिश के दौरान गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 26 वर्षीय संध्या पटेल पत्नी संजय पटेल निवासी बीडर वार्ड 15 गंभीर रूप से झुलस गई थी।
परिजनों व ग्रामीणों की मदद से महिला को आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी पर भर्ती कराया गया था। जहाँ से चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद जिला अस्पताल से महिला को बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ शुक्रवार शनिवार की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे से ढाई बजे के बीच इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। वही शनिवार को सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

Comment List