सोनभद्र में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से बेटियों का भविष्य होगा उज्ज्वल- जिला प्रोबेशन अधिकारी

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का ऑनलाइन आवेदन कराने की अपील

सोनभद्र में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से बेटियों का भविष्य होगा उज्ज्वल- जिला प्रोबेशन अधिकारी

सुमंगला योजना,बालिकाओं के विकास व उच्च शिक्षा के लिए बेहतर

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

जिला प्रोबेशन अधिकारी, सोनभद्र पुनीत टण्डन ने बताया कि महिला कल्याण विभाग उ0प्र0 लखनऊ के अन्तर्गत संचालित मा0 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बालिकाओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना शुरू की गयी है।इसके अन्तर्गत बालिकाओं को 25 हजार की आर्थिक सहायता छह चरणों में प्रदान की जाती है, आर्थिक सहायता राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाती है।

उन्होंने बताया कि प्रथम श्रेणी में बालिका के जन्म होने पर 5 हजार, द्वितीय श्रेणी में बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर 2 हजार, तृतीय श्रेणी में बालिका को कक्षा-1 में प्रवेश पर 3 हजार, चतुर्थ श्रेणी में बालिका को कक्षा-6 में प्रवेश पर 3 हजार, पंचम श्रेणी में बालिका को कक्षा-9 में प्रवेश पर 5 हजार, षष्टम श्रेणी में बालिका को 10वीं/12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक/2वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर 7 हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान किया गया है।

उन्होंने बताया कि योजना की पात्रता हेतु अर्हताएं निर्धारित की गयी है, इस योजना के लिए उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए, परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 3 लाख से कम होनी चाहिए, परिवार में अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ, लाभार्थी के परिवार का आकार (साईज) परिवार में अधिकतम दो बच्चे हों, किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जुड़वा बलिकाएं ही होती है तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनों बालिकाओं को लाभ अनुमन्य होगा, यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो तो परिवार की जैविक संतानों तथा विधिक रूप में गोद ली गयी संतानों को सम्मिलित करते हुए अधिकतम दो बालिकाएं इस योजना की लाभार्थी होंगी।

उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया हेतु बालिका स्वयं (यदि वयस्क हो) माता/पिता या अभिभावक आवेदक हो सकते हैं, आनलाइन आवेदन-काॅमन सर्विस केन्द्र/साइबर कैफे/स्वयं के स्मार्टफोन या कम्प्यूटर आदि से पर लाॅगिन करके आवेदन करवायें/करें। उन्होंने जन साधारण से अपील किया है कि पात्रता के श्रेणी के अनुसार मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की अधिक से अधिक आनलाइन आवेदन करवायें, किसी समस्या के सम्बन्ध में जानकारी हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर लोढ़ी में सम्पर्क कर सकते हैं।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel