उप जिलाधिकारी ने किया सात दिवसीय वेदज्ञान कार्यशाला का समापन

- सोनभद्र जिले में घोरावल स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में चल रहा था कार्यक्रम

उप जिलाधिकारी ने किया सात दिवसीय वेदज्ञान कार्यशाला  का समापन

- प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 जनपद के घोरावल स्थित ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल में चल रहे सात दिवसीय वेद गायन एवं वेद ज्ञान कार्यशाला का मंगलवार को सफल समापन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह रहे। मुख्य अतिथि ने वाग्देवी मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वल एवं माल्यार्पण कर समापन कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पूर्व दीनबंधु त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का अंगवस्त्र एवं बैच अलंकरण कर स्वागत किया।

बहादुरपुर सरकारी कॉलोनी में अवैध कब्जों पर डीएम की सख्ती Read More बहादुरपुर सरकारी कॉलोनी में अवैध कब्जों पर डीएम की सख्ती

आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन एवं आभार स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराग पांडेय ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि एसडीएम घोरावल राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आज के सामाजिक परिवेश में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नितांत आवश्यक हैं। आज की नई पीढ़ियों के ज्ञानवर्धन हेतु इस प्रकार के वैदिक कार्यक्रम काफी लाभदायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में माथे पर तिलक लगाए बच्चों को वेद के श्लोक का गायन करते देख मन आह्लादित हो गया। वेद सिर्फ श्लोक ही नहीं अपितु ज्ञान का अथाह भंडार है, जिससे समाज निरंतर लाभान्वित होता रहता है।

क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप Read More क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप

ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन Read More ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम विकास अधिकारी ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

कार्यक्रम के जनपदीय समन्वयक दीनबंधु त्रिपाठी ने बताया कि सात दिन से चल रहे वेद ज्ञान कार्यक्रम का आज समापन हुआ है। उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग के तत्वाधान में संस्कार भारती एवं एडुलीडर्स के सहयोग से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel