रात में बिजली बिल बकाया पर लाइन काटने पहुंचे कर्मचारियों को करना पड़ा विरोध का सामना, स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों के बीच बचाव से हुआ मामला शांत, नाराज उपभोक्ताओं ने किया संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग

रात में बिजली बिल बकाया पर लाइन काटने पहुंचे कर्मचारियों को करना पड़ा विरोध का सामना, स्थानीय लोगों में आक्रोश

स्थानीय लोगों ने लगाया बिजली कर्मचारियों पर अबैध वसूली करने का आरोप

राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो) 

ओबरा / सोनभद्र -

नगर क्षेत्र अन्तर्गत बिजली विभाग के कर्मचारियों की इन दिनों चारों तरफ घोर निंदा हो रही है कहीं उपभोक्ताओं से पैसा लेकर के बिना मीटर के लाइन जोड़ देना बकाया पर नया कनेक्शन कर देना या उपभोक्ताओं से अनैतिक रूप से धन की उगाही करना । ताजा मामला है पिपरी डिवीजन के ओबरा सब डिवीजन के अंतर्गत सेक्टर 10 सब स्टेशन का हैं ।

IMG_20250518_131446

बतातें चलें कि बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली बिल वसूली को लेकर इस तरह दबाव पड़ा है कि दिन में वसूली तो करते ही हैं साथ ही साथ रात में भी उपभोक्ताओं के घर बिजली बिल वसूली करने पहुंच जा रहे हैं जिससे उनका उपभोक्ताओं के साथ तू तु मैं मैं होते रहता है कभी-कभी तो मारपीट तक की नौबत आ जाती है । संबंधित विभाग का निर्देश है कि रात में किसी भी उपभोक्ता के यहां बिना उच्चाधिकारी व पुलिस प्रशासन के किसी भी उपभोक्ता के घर नहीं जाएंगे ।

उच्चाधिकारियों की आदेशों की अनदेखा करते हुए विभाग के कुछ कथित कर्मचारी द्वारा रात में भी बिना किसी सक्षम अधिकारी या प्रशासन के किसी भी कर्मचारियों को साथ लिए उपभोक्ताओं के घर बिल वसूली के लिए पहुंच जाते हैं और उनसे बिजली बिल जमा करने के लिए दबाव बनाया जाता है जमा ना करने की स्थिति में उपभोक्ताओं को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।

ताजा मामला ओबरा नगर के राम मंदिर कॉलोनी का है शुक्रवार की रात लगभग 10:00 बजे नगर के रिहायशी इलाके राम मंदिर कॉलोनी में देखने को मिला जब आधा दर्जन से अधिक पीसीएल के कर्मचारी नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाय के घर बिजली का बिल जमा करने के लिए पहुंचे । बिजली का बिल बकाया होने की वजह से बिजली का कनेक्शन काटने जा रहे थे तभी उपभोक्ताओं से विभाग के कर्मचारियों का कहां सुनी शुरू हो गया लेकिन विभाग के कर्मचारी बिजली का बिल जमा ना होने की बात करते हुए बिजली काटने पर अड़े रहे तब व्यवसाय और इलाके के अन्य लोगों के साथ कहा सुनी शुरू हो गई बात इस कदर बिगड़ी की अन्य लोगों को बीच बचाव कर मामले को शांत करना पड़ा।

नाराज उपभोक्तायो ने तत्काल इस कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पीसीएल के उच्चाधिकारी से फोन पर वार्ता किया जिसके क्रम में कहा गया कि शाम ढलने के बाद देर रात बिजली काटने की कार्रवाई न की जाए तब अधिकारियों के मना करने के बाद बिजली विभाग के सभी कर्मचारी बैरंग वापस लौट गए । उपभोक्ताओं का कहना है कि एक माह का बिल आने के कुछ दिन बाद ही पीसीएल द्वारा की जा रही है मनमानी और उपभोक्ताओं के अधिकारों का हनन है नियमनुसार इस तरह की कार्रवाई शाम ढलने के बाद नहीं होनी चाहिए ।

अगर पीसीएल को बिल की वसूली करनी भी है तो दिन के समय करवाई करें जिससे उपभोक्ताओं को बिजली का बिल जमा करने में सहूलियत होगी। वहीं कार्रवाई में शामिल पीसीएल के कर्मचारियों को कहना है कि विभाग द्वारा इन दिनों बिजली के बकाया बिलों को जमा करने का अभियान चलाया गया है लेकिन उच्चाधिकारी के निर्देश पर उन्हें रात के वक्त भी भुगतान बिजली काटने भेज दिया जाता है जिसकी वजह से मौके पर मारपीट की स्थिति पैदा हो जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप! शहडोल में 'महाकाल' के नाम पर 'पाप' का साम्राज्य: पुलिस और उच्च-स्तरीय संरक्षण से चल रहा करोड़ों का अवैध सिंडिकेट - हड़कंप!
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel