रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने युवकों से की पूछताछ, दी हिदायत

अ नपरा पुलिस के लगातार कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खुशी

रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने युवकों से की पूछताछ, दी हिदायत

अनपरा थाना क्षेत्र

अजयंत सिंह ( संवाददाता) 

अनपरा / सोनभद्र-

काशी मोड़, सोनभद्र अनपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत काशी मोड़ स्थित अनपरा बाजार मुख्य मार्ग पर अनपरा तापीय परियोजना के गेट के पास शुक्रवार की रात्रि पुलिसकर्मियों ने कुछ युवकों को खड़े देखा। रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को युवकों की मौजूदगी संदिग्ध लगी, जिसके चलते उन्होंने युवकों से पूछताछ की।पुलिस को संदेह हुआ कि इतनी रात में युवक वहाँ क्या कर रहे थे।

पूछताछ के लिए पुलिसकर्मी उन युवकों को थाने ले गए, जो अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य द्वार के पास खड़े थे। थाने में उनसे विस्तृत पूछताछ की गई।पूछताछ के बाद पुलिस ने युवकों को हिदायत दी और भविष्य में इस तरह देर रात बिना किसी उचित कारण के सार्वजनिक स्थानों पर खड़े रहने से बचने की सलाह दी। इसके बाद युवकों को जाने दिया गया।यह घटना अनपरा क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और रात्रि गश्त के दौरान बरती जा रही सतर्कता को दर्शाती है। पुलिस संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर है।

माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की  पुलिस उपायुक्त नगर ने किया  व्यापक निरीक्षण। Read More माघ मेल सुरक्षा तैयारियों की पुलिस उपायुक्त नगर ने किया व्यापक निरीक्षण।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel