ट्रक के धक्के से वृद्ध दंपति की मौत, एक घायल, परिजनों में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों ने किया तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग, पुलिस ने ट्रक सहित चालक को किया गिरफ्तार
राबर्टसगंज की घटना
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -
कोन थाना निवासी मृतक अमृत उरांव बेटे व पत्नि सहित राबर्टसगंज में पेंशन की आस में कलेक्ट्रेट जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका बेटा हादसे में घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट मोड़ पर लगभग 12 बजे हुआ जब तीनों लोग बाइक से समाज कल्याण विभाग कार्यालय जा रहे थे।
हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक के बेटे की शादी 29 मई को होनी थी, घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई।बेटे धर्मेन्द्र उरांव ने बताया कि 29 मई को उसकी शादी तय थी और बारात झारखंड जानी थी।
घर में तैयारियों का माहौल था। उसकी मां की वृद्धावस्था पेंशन पिछले दो वर्षों से बंद थी, जिससे जुड़ी जानकारी लेने वे कलेक्ट्रेट परिसर में समाज कल्याण विभाग जा रहे थे कि जैसे ही उनकी बाइक वाराणसी शक्तिनगर स्टेट हाईवे से कलेक्ट्रेट की ओर मुड़ी, पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार पिता अमृत उरांव उम्र लगभग 65 पुत्र स्व. टुईच निवासी ग्राम पंचायत कचन रवा टोला असनाबांध थाना - कोन व माता मंतोरनी देवी उम्र 63 वर्ष ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। बेटा धर्मेन्द्र हादसे में बाल बाल बच गया लेकिन वह सदमे में है साथ ही उसने सेल फोन पर बताया कि हॉस्पिटल में समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
वहीं ट्रक चालक सतीश चौहान का कहना है कि बाइक अचानक ट्रक के सामने आ गई, जिससे टक्कर हो गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक भीड़भाड़ वाले इलाके में भी तेज रफ्तार में था और स्पीड ब्रेकर पर भी नहीं रुका। धर्मेन्द्र की शादी की तैयारियों में जुटा पूरा परिवार इस हादसे से मातम में डूब गया है। एक तरफ शादी की खुशियां, दूसरी तरफ मां बाप की एक साथ मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है वहीं हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List