नैनो डीएपी तरल का प्रयोग बीज शोधन हेतु करें।
नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस का छिड़काव फसल की वृद्धि एवं पोषण के लिए लाभकारी है। संजय कुदेशिया।
देव नहरी और नौ बाजार में किसान चौपाल में दी गई जानकारी।
स्वतंत्र प्रभात
ब्यूरो प्रयागराज।
फूलपुर, प्रयागराज।
इफको फूलपुर इकाई ने कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराने हेतु ग्राम देवनहरी एवं दिनांक 14/05/2025 को ग्राम नौबाजार, उतरांव में किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि नैनो डीएपी तरल का प्रयोग बीज शोधन हेतु करें। बीजों को 5 मि.ली. नैनो डीएपी प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करने के पश्चात 30-35 मिनट तक छांव में सुखाना चाहिए, तत्पश्चात ही बुवाई करें। उन्होंने यह भी बताया कि नैनो डीएपी और नैनो यूरिया प्लस का छिड़काव फसल की वृद्धि एवं पोषण के लिए लाभकारी है।

जनसम्पर्क अधिकारी स्वयम् प्रकाश ने कहा कि नैनो उर्वरकों का प्रयोग टिकाऊ खेती एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषकों को नवीन कृषि तकनीक, नैनो उर्वरकों के लाभ, मृदा संरक्षण, एवं मिट्टी की जांच की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना है।
किसानों को मिट्टी की जांच अवश्य कराने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही यह भी जानकारी दी गई कि इफको द्वारा यह जांच नि:शुल्क की जाएगी।
प्राचार्य कोर्डेट डॉ. हरिश्चन्द्र ने किसानों को मिट्टी की जांच के महत्व पर प्रकाश डाला तथा फसलवार नैनो उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी। कृषकों को मिट्टी का नमूना लेने की सही विधि के बारे में भी विस्तार से बताया।उन्होंने बताया कि किस फसल में कौन-सा नैनो उत्पाद, किस मात्रा में और कब प्रयोग करना चाहिए, जिससे किसानों को अधिक उत्पादन और लाभ प्राप्त हो सके। साथ ही उन्होंने ड्रोन तकनीक से छिड़काव की विधि भी समझाई।
इस दौरान इकाई प्रमुख द्वारा इस वर्ष किसानों को निःशुल्क ड्रोन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई तथा बताया गया कि कोर्डेट की टीम किसानों को ड्रोन संचालन एवं छिड़काव विधि का प्रशिक्षण प्रदान करेगी। कार्यक्रम में किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और नैनो तकनीक आधारित खेती में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (प्रशिक्षण) अनुराग तिवारी, डी.के. सिंह, विजय कुमार यादव, राजेश सिंह, मुकेश तिवारी एवं संबंधित ग्रामों के ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
15 Jun 2025 13:55:55
शहडोल, मध्य प्रदेश : 'स्वतंत्र प्रभात' न्यूज चैनल ने शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के भठौरा में "महाकाल कांटा...
अंतर्राष्ट्रीय
08 Jun 2025 22:24:47
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...
Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List