वरिष्ठ पत्रकार  के विक्रम राव का पार्थिव शरीर को प्रेंस क्लब लाया गया वहां से भैंसाकुड  ले जायेगा मुख अग्नि दी गई 

वरिष्ठ पत्रकार  के विक्रम राव का पार्थिव शरीर को प्रेंस क्लब लाया गया वहां से भैंसाकुड  ले जायेगा मुख अग्नि दी गई 

लखनऊ।
 
वरिष्ठ पत्रकार और इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के विक्रम राव का आज सुबह 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। स्वर्गीय राव का पार्थिव शरीर सुबह नौ बजे दर्शन के लिए यूपी प्रेस क्लब में रखा गया अंत्येष्टि सुबह  11 बजे भैंसाकुंड में पार्थिव शरीर को ले जायेगा के विक्रम     राव जी टाइम ऑफ इंडिया के नौ प्रदेशों में ब्यूरो प्रमुख रहे उन्होंने वॉइस ऑफ अमरीका के दक्षिण एशिया ब्यूरो में भी 15 वर्षों तक काम किया और कई पुस्तकें भी लिखी ।
 
वह भारतीय प्रेस कॉउंसिल के छह वर्ष तक सदस्य रहे । आपातकाल में तेरह माह तक देश की पांच जेलों में रहे। उन्होंने सभी 6 महाद्वीपों के 51 देशों में आयोजित विभिन्न गोष्ठियों में भाग लिया । उनके नेतृत्व में 1145 आंचलिक पत्रकारों ने विभिन्न देशों में पत्रकारिता का प्रशिक्षण लिया और गोष्ठियों में प्रतिनिधित्व किया । इनमें उत्तर प्रदेश के 92 पत्रकार शामिल है ।
 
स्वर्गीय राव अपने पीछे पत्नी डॉक्टर सुधा राव और दो बेटे सुदेव राव और विश्व देव राव तथा बेटी विनीता राव छोड़ी। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी , मंडलीय अध्यक्ष शिवशरण सिंह तथा यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ,पी के तिवारी जी व पवन सिंह , पंकज सक्सेना, हिमांशू,व अन्य पत्रकार साथी ने स्वर्गीय राव के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel