थाना अंबेडकर नगर, दक्षिण जिला स्टाफ द्वारा कुख्यात लुटेरों-चोरों के गैंग का भंडाफोड़

थाना अंबेडकर नगर, दक्षिण जिला स्टाफ द्वारा कुख्यात लुटेरों-चोरों के गैंग का भंडाफोड़

स्वतंत्र प्रभात विशेष संवाददाता 
नई दिल्लीः
 
थाना अंबेडकर नगर, दक्षिण जिला की पुलिस टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए 04 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है – उस्मान उर्फ और साहिल उर्फ दानिश उर्फ़ टैनी (बीसी, पीएस अंबेडकर नगर), गौरव उर्फ कौवा, संदीप उर्फ गोलू (बीसी, पीएस अंबेडकर नगर) और आशिफ उर्फ अनीस उर्फ आशिक को 12.05.2025 को धारा 303(2) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
 
इनके कब्जे से कुल 23 मोबाइल फोन बरामद किए गए और 10 मामलों का सफल समाधान किया गया। अपराध पर लगाम लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर जाल बिछाया गया और अपराधियों की कार्यशैली के बारे में स्टाफ को जानकारी दी गई। लोकल मुखबिरों को सक्रिय किया गया और मानवीय खुफिया जानकारी एकत्र की गई। जमानत/पैरोल पर छूटे अपराधियों पर निगरानी बढ़ाई गई। गश्त के लिए कई टीमें बनाई गईं और गश्त को तेज करने के निर्देश दिए।
 
दिनांक 11.05.2025 को प्रधान सिपाही नरेश को गुप्त सूचना मिली कि कुछ कुख्यात स्नैचर्स/चोर चोरी किए गए मोबाइल बेचने के लिए जहापानाह फॉरेस्ट के रास्ते ग्रेटर कैलाश जाएंगे। इस सूचना पर एएसआई पंकज रजौरा, प्रधान सिपाही योगेन्द्र, प्रधान सिपाही नरेश, प्रधान सिपाही राहुल मलिक, सिपाही विकास और सिपाही ओमप्रकाश की टीम बनाई गई, जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर मनीष कुमार, एसएचओ थाना अंबेडकर नगर कर रहे थे और संपूर्ण दिशा-निर्देश एसीपी सीआर पार्क दिनेश शर्मा द्वारा दिए गए।
 
सूचना की पुष्टि के बाद जहापानाह फॉरेस्ट के पास जाल बिछाया गया। चार संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा गया, एक के पास बैग था। पुलिस को देख वे भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। बैग की तलाशी में 23 मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
 
सत्यापन में अब तक 10 मोबाइल चोरी के मामलों से जुड़े पाए गए हैं। इन्हें 12.05.2025 को धारा 303(2) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया पूछताछ में पता चला कि ये नशे के आदी हैं और अपने नशे की जरूरत पूरी करने के लिए बसों, बस स्टॉप और बाजारों में मोबाइल चोरी/स्नैचिंग करते थे। चोरी के मोबाइल को इकट्ठा कर उन्हें बेचते थे। आगे की जांच जारी है और शेष 13 मोबाइल की पुष्टि की जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel