क्षेत्र में लगा गन्दगी का अंबार, कहां नदारद है सफाई व्यवस्था, निष्प्रयोज्य पड़े हैं आरआरसी
कटहरी, अम्बेडकर नगर।
भारत सरकार सफाई के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च करती है लेकिन जिले में ज्यादातर स्थानों पर के धन खर्च करने के शिवाय और कुछ भी नहीं दिखाई पड़ता है।
सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गांवों में लाखों रुपए खर्च करके आरआरसी सेंटर के निर्माण भी कराए गए जो कि कुछ गांवों में अभी भी आधा अधूरा ही बना है। ज्यादातर गाँव के आरआरसी सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं। लेकिन ये आरआरसी सेंटर निष्प्रयोजन पड़े हैं।
न तो यहां पर रोज कूड़ा एकत्रित किया जा रहा न ही कूड़ा एकत्रित करने के लिए खरीदी गई ई रिक्शा गांवों में चलती दिखाई पड़ती है ज़िले में कुछ ऐसी गांव सभा भी हैं जहां पर अभी तक ई रिक्शा की खरीद भी नहीं हो सकी है।
अधिकारियों व कर्मचारियों की कामचोरी व निष्क्रियता के चलते आम जनमानस को सुविधाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। सफाई कर्मियों की बात करे तो इनका तो ज्यादा समय ग्राम प्रधान से लेकर अधिकारियों के आगे पीछे घूमने और जी हुजूरी में ही बीत जाता है।
ऐसे ही साफसफाई से दूर जिले की सबसे बड़ी ग्राम सभा प्रतापपुर चामुर्खा भी है। इसी ग्राम सभा के अंतर्गत कटहरी बाजार भी आता है। इसी ग्रामसभा में खण्ड विकास अधिकारी का कार्यालय भी है।
इसी खंड विकास अधिकारी कार्यालय के के बगल गौशाला और आरआरसी सेंटर भी मौजूद है। इस आरआरसी सेंटर की भी वही स्थिति है जो अन्य की है। मीडिया पड़ताल में यह देखने को मिला कि इस सेंटर के इर्दगिर्द झाड़ू तक नहीं लगा था।
इस आरआरसी सेंटर पर कोई कर्मचारी भी मौजूद नहीं मिला जबकि अन्दर एक खस्ताहाल ई रिक्शा थोड़े कूड़े करकट के बीच में खड़ा था।
गौशाला के बगल में ही स्वच्छता अभियान को सुचारू रूप से चलाने हेतु छोटा कूडादान बना हुआ है जिसके अगल बगल तमाम कूड़े का ढेर लगा हुआ पाया गया।
ऐसा ही एक कूड़दान राम देव जनता स्कूल के बगल रामलीला मैदान भी बना हुआ जिसकी दुर्दशा तो देखते बनती है। यहां तो ट्रॉली भर से अधिक मात्रा में रिहायशी कूड़ा इधर उधर फैला हुआ देखा गया। इस क्षेत्र की स्थिति का अंदाजा ब्लॉक रोड के किनारे फेंके गए कूड़े से भी लगाया का सकता है।
प्रतापपुर चामुर्खा क्षेत्र के कुछ गांवों में यह देखने को मिला कि रास्ते में कूड़ा करकट पड़ा हुआ था मानो कई कई दिनों तक झाड़ू ही न लगाया गया हो।
विकास खण्ड अधिकारी ने कहा
खण्ड विकास अधिकारी कटहरी से साफ सफाई और जन समस्याओं के बारे में जानकारी लेने के लिए की गई टेलीफोनिक वार्ता में उनके द्वारा सटीक जवाब नहीं दिया गया।
उनसे जब यह पूछा गया कि आरआरसी सेंटर कहां कहां है और कितने संचालित हैं? का माकूल जवाब नहीं दे सके, फिर बोले देखता हूं जो भी समस्याएं होंगी उनका निराकरण करवाया जाएगा।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List